Chhattisgarh News: बलरामपुर में गजराज का आतंक, शख्स की कुचलकर ली जान, दहशत में ग्रामीण

Balrampur Elephant Attack: बलरामपुर में जंगली हाथी का आतंक देखने को मिला है. यहां एक शख्स को कुचलकर मार डाला, जिसके चलते गांव में दहशत का माहौल है. घटना के बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर है.

Balrampur Elephant Attack: बलरामपुर में जंगली हाथी का आतंक देखने को मिला है. यहां एक शख्स को कुचलकर मार डाला, जिसके चलते गांव में दहशत का माहौल है. घटना के बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
chhaattisgarh balrampur elephant attack

Representational Image Photograph: (Social)

Balrampur Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक जंगली हाथी ने 35 वर्षीय व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. यह मामला पास्ता पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत घाघरा गांव का है. मृतक की पहचान महेंद्र गोंड के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ये घटना उस वक्त हुई जब महेंद्र अपनी फसलों की निगरानी के लिए खेत में गया था.  

Advertisment

ये है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महेंद्र गोंड अपने तीन अन्य साथियों के साथ खेत में गया था. तभी अचानक वहां एक जंगली हाथी आ धमका. हाथी की मौजूदगी का आभास होते ही बाकी तीनों ग्रामीण भागने में सफल रहे, लेकिन महेंद्र गोंड भाग नहीं सका.  हाथी ने उसे अपनी सूंड से पकड़ लिया और कुचलकर उसकी जान ले ली. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, और ग्रामीणों ने प्रशासन से जंगली हाथियों की समस्या का समाधान निकालने की मांग की है.

प्रशासन की कार्रवाई

हालांकि, वन अधिकारियों ने बताया कि मृतक के परिवार को 25,000 रुपये की तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई है. इसके अलावा, शेष 5.75 लाख रुपये का मुआवजा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दिया जाएगा. वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस इलाके में पहले भी जंगली हाथियों द्वारा हमले की घटनाएं सामने आई हैं. विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और समूह में रहने की सलाह दी है. साथ ही, हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन विभाग की एक टीम को तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

ग्रामीणों में आक्रोश

इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में रोष है. उनका कहना है कि जंगली हाथियों की बढ़ती संख्या और उनके हमलों से वे लगातार खतरे में हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि हाथियों को सुरक्षित जंगलों की ओर खदेड़ा जाए और उनकी गतिविधियों की निगरानी के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: सुकमा में 17 नक्सली ढेर, 11 महिलाएं भी थीं शामिल; 25 लाख का ईनामी भी मारा गया

chhattisgarh wild elephant attack CG News In Hindi elephant Attack state news Balrampur News Chhattisgarh Balrampur news state News in Hindi
      
Advertisment