Chhattisgarh: सुकमा में 17 नक्सली ढेर, 11 महिलाएं भी थीं शामिल; 25 लाख का ईनामी भी मारा गया

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया. इनमें 11 महिलाएं थीं. अमित शाह ने नक्सलवाद खत्म करने के संकल्प को दोहराया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Chhattisgarh Security Forces killed 17 Naxalites today

17 Naxalites killed

छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर शनिवार सबुह नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 500-600 जवानों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया. इनमें 11 महिला नक्सली हैं. मारे गए नक्सलियों में नक्सल संगठन SZCM ने जगदीश उर्फ बुधरा भी शामिल है. बुधरा पर 25 लाख का इनाम घोषित था.  

Advertisment

इससे पहले 25 मार्च को सुरक्षाबलों ने 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली सुधीर सहित तीन नक्सलियों को मार डाला गया. सुरक्षाबलों ने बस्तर रेंज में इस साल में अब तक 100 नक्सलियों का एनकाउंटर किया है. 

17 नक्सलियों के शव बरामद

डीआईजी कमलोचन कश्यप ने बताया कि 17 नक्सलियों के शवों के साथ इंसास, एसएलआर जैसे वेपंस भी बरामद किए गए हैं. मृत नक्सलियों में कई बड़े कैडर्स भी शामिल हैं. उनकी पहचान की जा रही है. मुठभेड़ में सुरक्षाबल के चार जवान घायल हुए हैं. चारों खतरे से बाहर हैं. मामले में डीआईजी ने बताया कि ऑपरेशन खत्म हो गया है. नक्सलियों के शवों को कंधे पर लादकर 10 किलोमीटर पैदल चलकर जंगल से वापस आ गए हैं. 

नक्सलवाद पर एक और प्रहार- अमित शाह

मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि सुकमा में हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने एक अभियान शुरू किया. अभियान में 17 नक्सलियोें को मौत के घाट पर उतार दिया गया. हथियारों का एक बहुत बड़ा जखीरा बरामद किया गया है. शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्प लिया गया है. 

चार अप्रैल को दंतेवाड़ा जाएंगे अमित शाह

शाह ने कहा कि हिंसा और हथियार से बदलाव नहीं आ सकता है. शांति और विकास से ही बदलाव आ सकता है. नक्सलियों से हथियार छोड़कर सरेंडर करने की अपील की गई है. शाह ने कहा कि चार अप्रैल को वे बस्तर के दंतेवाड़ा जाएंगे. वे यहां नक्सल ऑपरेशन को लेकर अधिकारियों और मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. 





naxal
      
Advertisment