बिलासपुर: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 युवकों की मौके पर ही मौत

हादसे के बाद आरोपी कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हादसे के बाद आरोपी कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Accident

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार के कहर ने 3 युवकों की जान ले ली. बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र के पास हुए इस दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक पर सवार 3 युवकों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- मां ने PUBG खेलने से रोका तो नाराज होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया युवक, और फिर...

हादसे के बाद आरोपी कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र के पिपरतराई के पास का बताया जा रहा है. जहां 3 युवक बाइक पर सवार होकर कोटा से बिलासपुर की ओर आ रहे थे और हादसे का शिकार हो गए.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 1147 नए मामले आए सामने, 5 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में मारे गए लोगों की दुर्गेश और प्रेम भास्कर के रूप में पहचान हुआ है. मृतकों में एक लोफांदी और एक चिल्फी का बताया जा रहा है. वहीं तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

Source : News Nation Bureau

chhattisgarh chhattisgarh-news Road Accident Bilaspur Bilaspur News
      
Advertisment