छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 1147 नए मामले आए सामने, 5 लोगों की मौत

राज्य में 2 जनवरी को 5 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई, इसके साथ ही यहां महामारी से मरने वालों की कुल संख्या अब 3380 हो गई है.

राज्य में 2 जनवरी को 5 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई, इसके साथ ही यहां महामारी से मरने वालों की कुल संख्या अब 3380 हो गई है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
कोरोना: बीते 24 घंटों में सामने आए 40715 नए मामले, 199 लोगों की मौत

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

छत्तीसगढ़ में 2 जनवरी को कोरोना वायरस के 1147 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ प्रदेश में अब कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 2,81,654 हो गई है. राज्य में 2 जनवरी को 5 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई, इसके साथ ही यहां महामारी से मरने वालों की कुल संख्या अब 3380 हो गई है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Video: मुख्यमंत्री ने महिला जवान से पूछा- बंदूक चलाने से डर नहीं लगता? मिला ऐसा जवाब

शनिवार को छत्तीसगढ़ में 1859 लोग कोरोना से रिकवर हुए. प्रदेश में अब कोरोना से मुक्त हो चुके मरीजों की संख्या 2,67,751 हो गई है. राज्य में अभी भी कुल एक्टिव केसों की संख्या 10,517 है. राज्य सरकार की कोशिश है कि छत्तीसगढ़ में एक्टिव केसों की संख्या को कम किया जाए, जिसके लिए तमाम प्रयास भी किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में ज्यादा सुरक्षित हुई रेल, पिछले साल के मुकाबले अपराध कम

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 9 दिसंबर, 2020 के बाद से अभी तक कुल 65 लोग ब्रिटेन से आए हैं. जिनमें से 53 लोगों के सैंपल को टेस्ट के लिए भेजा गया है, जबकि 12 यात्री फिलहाल राज्य से बाहर हैं. ब्रिटेन से आए यात्रियों में 47 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 6 यात्री पॉजिटिव पाए गए हैं.

Source : News Nation Bureau

chhattisgarh छत्तीसगढ़ कोरोनावायरस chhattisgarh-news छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ समाचार Chhattisgarh Coronavirus Chhattisgarh Coronavirus Cases
      
Advertisment