Bihar News: काराकाट में अवैध हथियार और नकदी के साथ पकड़ा गया युवक, स्कॉर्पियो और बाइक भी जब्त

Rohtas: बिहार के रोहतास में पुलिस ने एक युवक को एक पिस्टल, दो मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस, लाखों रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है. में काराकाट थानाध्यक्ष भगीरथ कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शहरी गांव में छापा मारा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
rohtas two youth arrested

rohtas two youth arrested Photograph: (social)

Rohtas: बिहार के रोहतास में काराकाट थाना क्षेत्र के शहरी गांव में शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार, भारी मात्रा में नकदी और वाहन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस दौरान एक पिस्टल, दो मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस, लाखों रुपये नकद, एक बाइक और एक स्कॉर्पियो वाहन भी बरामद किया.

Advertisment

चलाया जा रहा विशेष अभियान

इस छापेमारी अभियान की जानकारी देते हुए एसडीपीओ कुमार संजय ने मीडिया को बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में काराकाट थानाध्यक्ष भगीरथ कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शहरी गांव में छापा मारा.

महिंद्रा स्कॉर्पियो बरामद 

छापेमारी के दौरान पुलिस ने अरमान आलम नामक युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध पिस्टल, दो खाली मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस, एक 16 जीबी का पेन ड्राइव, एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन, कुल 3 लाख 97 हजार 600 रुपये नकद, एक पल्सर बाइक और एक महिंद्रा स्कॉर्पियो बरामद किया गया.

बरामद सामग्री का विवरण

  1.  मेड इन इटली अंकित एक अवैध पिस्टल
  2. दो स्टीलनुमा खाली मैगजीन
  3.  11 जिंदा कारतूस
  4.  16 जीबी पेन ड्राइव
  5.  ओप्पो कंपनी का मोबाइल
  6.  ₹3,97,600 नकद
  7.  पल्सर मोटरसाइकिल
  8.  महिंद्रा स्कॉर्पियो वाहन

पुलिस पूछताछ में अरमान ने कबूला कि उसने यह अवैध हथियार रघुनाथ निवासी मनीष मिश्रा उर्फ मुन्ना से खरीदा था. अरमान की निशानदेही पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मनीष मिश्रा को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. 

आपराधिक इतिहास की हो रही पड़ताल

एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि बरामद सभी वस्तुओं की जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इसका उपयोग किन आपराधिक गतिविधियों में किया गया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Bihar: बिहार चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव का बड़ा एक्शन, छह साल के लिए तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाला

यह भी पढ़ें: Bihar News: पीएम मोदी 30 मई को बिक्रमगंज में खोलेंगे विकास योजनाओं का पिटारा, तैयारियों में जुटा प्रशासन

Rohtas crime News Rohtas crime Rohtas Bihar News Rohtas bihar crime news in hindi Bihar Crime News Rohtas News Bihar News state news state News in Hindi
      
Advertisment