बिहार के सीएम नीतीश कुमार के घर से एक सदस्य राजनीति में एंट्री करने की जा रहा है. ऐसी अटकले लगाई जा रही है कि उनके एकमात्र पुत्र निशांत कुमार राजनीति में आ सकते हैं. बिहार की सियासत में यह इसकी चर्चा काफी तेज हो चुकी है. बिहार की राजनीति में ऐसी चर्चा हो रही है कि नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत कुमार को राजनीति में शामिल कर सकते हैं. होली के बाद वह औपचारिक रूप से राजनीति में प्रवेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Grahan 2025: कितने ग्रहण पड़ेंगे इस वर्ष, देश में एक ग्रहण आएगा नजर, जानें पूरी जानकारी
भाजपा कोटे के मंत्री प्रेम कुमार ने निशांत कुमार को राजनीति में शामिल करने का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि निशांत कुमार राजनीति में आते हैं तो यह स्वागत योग्य होगा. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है. सभी को राजनीति में आने का हक है.
निशांत कुमार की पहचान
आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की उम्र 38 साल है. वह राजनीति, टीवी और सोशल मीडिया से काफी दूर रहे हैं. निशांत कुमार, सीएम नीतीश कुमार और उनकी दिवंगत पत्नी मंजू सिंह के एकमात्र पुत्र हैं. उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से की है.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के मौके पर अमृतसर में शरारती तत्व की हिमाकत, डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने की कोशिश
इस दौरान 8 जनवरी को निशांत कुमार अपने पिता के संग एक कार्यक्रम में उनके गृह नगर बख्तियारपुर में देखे गए. उन्होंने उस समय मीडिया से बातचीत में अपील की बिहार में आने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू और उनके पिता को वोट देकर जीत दिलाएं. इस तरह से राज्य में उनकी फिर से सरकार बने.