Grahan in India 2025: इस साल कई खगोलीय घटनाएं होंगी. लोगों को चंद्र और सूर्य ग्रहण का बेसब्री से इंतजार रहता है. वर्ष 2025 में चार ग्रहण लगने वाले हैं. इसमें दो सूर्य ग्रहण होंगे. यह घटनाएं धार्मिक दृष्टि के रूप में खास महत्व रखती हैं. हालांकि, इन चारों ग्रहण में मात्र एक ही भारत में दिखने वाला है. आइए जानते हैं कि वर्ष 2025 में चारों ग्रहण कब-कब दिखने वाले है. वहीं कौन सा ग्रहण भारत में दिखाई देगा.
पहला चंद्र ग्रहण देश में नहीं आएगा नजर
साल का पहला ग्रहण ‘पूर्ण चंद्रग्रहण’ होगा. यह ग्रहण 14 मार्च को भारतीय समयानुसार दिन में लगेगा. हालांकि यह चंद्रग्रहण देश में नहीं दिखने वाला है. वर्ष 2025 का पहला चंद्रग्रहण अमेरिका, पश्चिमी यूरोप, पश्चिमी अफ्रीका और दक्षिणी अटलांटिक महासागर में दिखाई देगा.
ये भी पढ़ें: Republic Day: क्या है वज्रांग फॉर्मेशन, आसमान में एयरफोर्स जवानों ने बनाकर दिखाया, हैरानी के साथ देखते रह गए लोग
पहला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं सामने आएगा
साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण आंशिक होगा. यह ग्रहण 29 मार्च को लगेगा. इसे आप भारत में नहीं देख सकेंगे. यह सूर्य ग्रहण मात्र उत्तरी अमेरिका, ग्रीनलैंड, आइसलैंड, उत्तरी अटलांटिक महासागर, यूरोप और उत्तर-पश्चिमी रूस में दिखने वाला है.
देश में दिखाई देगा दूसरा चंद्र ग्रहण
साल 2025 का दूसरा चंद्र ग्रहण सितंबर में दिखने वाला है. यह पूर्ण चंद्रग्रहण होने वाला है. इसका दीदार आप भारत में कर सकेंगे. पूर्ण चंद्रग्रहण को एशिया के साथ अन्य देशों के साथ यूरोप, अंटार्कटिका, पश्चिमी प्रशांत महासागर, ऑस्ट्रेलिया और हिंद महासागर में नजर आने वाला है.
यह चंद्र ग्रहण भारतीय समय के अनुसार, 7 सितंबर को रात 8:58 मिनट से लेकर 8 सितंबर रात 2:25 बजे तक होगा. इस दौरान चंद्रमा गहरा लाल दिखाई देने वाला है. इसे ‘ब्लड मून’ कहा जाता है.
आखिरी सूर्य ग्रहण देश में नहीं आएगा नजर
साल के अंत में सूर्य ग्रहण होगा. यह 21-22 सितंबर में लगेगा. यह सूर्य ग्रहण आंशिक ग्रहण की तरह होने वाला है. यह भारत में नजर नहीं आएगा. आंशिक सूर्य ग्रहण न्यूजीलैंड, पूर्वी मेलानेशिया, दक्षिणी पोलिनेशिया और पश्चिमी अंटार्कटिका में भी दिखाई दे सकता है.