गणतंत्र दिवस के मौके पर अमृतसर में शरारती तत्व की हिमाकत, डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने की कोशिश

डॉ. भीमराव अंबेडकर के सामने रखे गए संविधान में भी आग लगा दी. पुलिस ने मौके पर ही शरारती शख्स को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
ambedkar statue

ambedkar statue (social media)

एक तरफ जहां देशभर में आज 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा था क्योंकि इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. वहीं अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट पर संविधान लिखने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर की लगी मूर्ति को शरारती तत्व द्वारा तोड़ने का प्रयास किया गया और संविधान को भी आग लगा दी गई. जब इसकी जानकारी विभिन्न दलित समुदाय के संगठनों को हुई, तो उन्होंने मौके पर आकर अपना विरोध जताया दलित समाज के लोगों ने कहा कि हमारी मांग थी कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास पुलिस सुरक्षा लगाई जाए, लेकिन पुलिस ने इस पर ध्यान नहीं दिया और आज किसी शरारती तत्व ने बाबा साहब की के सविधान को आग लगाकर हत्या करने की कोशिश की है. 

Advertisment

ये भी पढे़ं:  Grahan 2025: कितने ग्रहण पड़ेंगे इस वर्ष, देश में एक ग्रहण आएगा नजर, जानें पूरी जानकारी

भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ने की कोशिश की गई और शरारती शख्स ने मूर्ति का अपमान भी किया. वहीं इस मामले में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने उस शरारती सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. वह शख्स अमृतसर से बाहर किसी जिले का रहने वाला है, फिलहाल उसके अमृतसर आने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ करेगी.

dr bhimrao ambedkar ambedkar statues broken Newsnationlatestnews newsnation Ambedkar statue ambedkar
      
Advertisment