बिहार कैबिनेट के मंत्रियों की सैलरी एक सामान्य विधायक की तुलना में काफी अधिक होती है. गौरतलब है कि मंत्री बनने पर मासिक वेतन, भत्ते, सरकारी बंगला, गाड़ी और सुरक्षा समेत कई सुविधाएं मिलने लगती हैं.
Bihar News: बिहार में नई सरकार बन चुकी है और नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उनके साथ 26 विधायकों ने मंत्री पद संभाला है. अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या वाकई मंत्री बनने के बाद सुविधाएं बढ़ जाती हैं? जवाब है- हां, बहुत ज्यादा.
आपको बता दें कि बिहार में कुल 243 विधायक हैं, लेकिन मंत्री बनने का अवसर सिर्फ 26 लोगों को मिला है. जैसे ही कोई विधायक मंत्री बनता है, उसकी सैलरी और सुविधाएं काफी बढ़ जाती हैं.
जानिए सैलरी और सुविधाओं का पूरा पैकेज
जानकारी के मुताबिक, एक सामान्य विधायक को हर महीने करीब 1.5 लाख रुपए का पैकेज मिलता है. लेकिन मंत्री बनते ही यह सैलरी बढ़कर लगभग 2.5 से 3 लाख रुपए तक पहुंच जाती है. मंत्रियों को 65,000 रुपए बेसिक वेतन मिलता है और इसके साथ लोकल अलाउंस, गेस्ट अलाउंस और 3500 रुपए प्रतिदिन का भत्ता जुड़ता है, जिससे पूरी राशि बढ़ जाती है.
सैलरी के अलावा सबसे बड़ी बात सुविधाएं हैं. मंत्री बनते ही पटना में तुरंत सरकारी बंगला मिलता है. इस बंगले में बिजली-पानी बिल नहीं देना पड़ता. इसके रखरखाव का खर्च भी सरकार उठाती है. वहां रसोइया, सफाईकर्मी, सुरक्षा जवान और अन्य स्टाफ तैनात होता है.
अन्य सुविधाएं
मंत्री को सरकारी गाड़ी और ड्राइवर मिलता है और जरूरत पड़ने पर विशेष सुरक्षा भी दी जाती है. सचिवालय में उनका बड़ा ऑफिस होता है और काम में मदद के लिए पूरी टीम तैनात रहती है. यात्रा सुविधा सबसे खास है. सरकारी काम के लिए मंत्री हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर या विशेष ट्रेन का उपयोग कर सकते हैं और इसका खर्च सरकार देती है. यह सभी सुविधाएं मंत्री वेतन एवं भत्ते अधिनियम 2006 के तहत मिलती हैं. यही वजह है कि मंत्री पद सिर्फ राजनीतिक शक्ति ही नहीं, बल्कि सुविधाओं की दुनिया का दरवाजा भी खोल देता है.
यह भी पढ़ें- Bihar: बिहार के गृह मंत्री बनने के बाद भी IAS-IPS का ट्रांसफर नहीं कर सकते सम्राट चौधरी, जानें ऐसा क्यों?
यह भी पढ़ें- Nitish Cabinet New Faces: नीतीश कैबिनेट में पहली बार मंत्री बने ये चेहरे, जानें किसको क्या मिला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us