Nitish Cabinet New Faces: नीतीश कैबिनेट में पहली बार मंत्री बने ये चेहरे, जानें किसको क्या मिला

Nitish Cabinet New Faces: बिहार में नई नवेली सरकार में 18 विभागों का बंटवार हो गया है. इस वितरण के साथ ही इस बार कुछ बदलाव भी किए गए हैं. खास बात यह है कि सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय दिया गया है.

Nitish Cabinet New Faces: बिहार में नई नवेली सरकार में 18 विभागों का बंटवार हो गया है. इस वितरण के साथ ही इस बार कुछ बदलाव भी किए गए हैं. खास बात यह है कि सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय दिया गया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Nitish Kumar Cabinet New Faces

Nitish Cabinet New Faces: बिहार में नई नवेली सरकार में 18 विभागों का बंटवार हो गया है. इस वितरण के साथ ही इस बार कुछ बदलाव भी किए गए हैं. खास बात यह है कि सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय दिया गया है. जबकि सात ऐसे नए चेहरे हैं जो पहली कैबिनेट में शामिल हुए हैं. जी हां नीतीश कुमार की कैबिनेट में इस बार जहां पुराने चेहरों का पत्ता कटा है वहीं नए चेहरों को भी जगह दी गई है. आइए जानते हैं कि इस बार नीतीश कुमार की कैबिनेट में कौन से नए चेहरे हैं जिन्हें मंत्री बनाया गया है. 

Advertisment

ये हैं बिहार कैबिनेट के नए चेहरे

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने प्रचंड जीत हासिल की है. ऐतिहासिक जीत के साथ एनडीए कुल 202 सीट के साथ विधानसभा पहुंचा है. यही वजह है कि इस बार की कैबिनेट पर भी हर किसी की नजर बनी हुई थी. 20 नवंबर को नीतीश कुमार के 10वीं बार शपथ लेने के साथ ही 26 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. इसके बाद 21 नवंबर को विभागों का बंटवार किया गया है. 

इस विभागों के बंटवारे में सात ऐसे चेहरे हैं जिन्हें पहली बार कैबिनेट में शामिल किया गया है. ये चेहरे इस प्रकार हैं. 

1. राम निषाद: राम निषाद पहली बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और विधायक बने. 

2 नारायण प्रसाद: नारायण प्रसाद भी बीजेपी की टिकट पर ही चुनावी मैदान में थे और एमलए बने.वहीं नीतीश कुमार नेउन्हें कैबिनेट में जगह दी है. 

3 सुरेंद्र मेहता:  नीतीश कैबिनेट का तीसरा नया चेहरा है सुरेंद्र मेहता, इन्होंने भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज कर विधायक बने. 

4 अरुण शंकर प्रसाद:  बीजेपी की टिकट पर लड़ने वाले अरुण शंकर की उन मंत्रियों में शुमार हैं जिन्हें पहली बार मौका मिला है. 

5 संजय सिंह 'टाइगर': संजय सिंह को टाइगर के नाम से भी जाना जाता है. इन्होंने भी भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा औऱ जीत दर्ज कर नीतीश कैबिनेट में जगह बना ली. 

6 प्रमोद कुमार चंद्रवंशी: इस विधानसभा चुनाव में पहली बार जीत दर्ज करने वाले प्रमोद कुमार चंद्रवंशी भी हैं. इन्होंने भई  बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा. 

7 दिलीप कुमार जायसवाल: नीतीश कैबिनेट में अपनी पहली बार उपस्थिति दर्ज कराने वाले एक और नेता है दिलीप कुमार जायसवाल. इन्होंने भी भाजपा के टिकट पर चुनाव में बड़ी जीत हासिल की. 

Bihar nitish cabinet
Advertisment