Bihar: बिहार के गृह मंत्री बनने के बाद भी IAS-IPS का ट्रांसफर नहीं कर सकते सम्राट चौधरी, जानें ऐसा क्यों?

Bihar: बिहार में बंपर जीत के बाद एनडीए ने सरकार बना ली है. नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. हालांकि, इस बार बिहार के गृह मंत्रालय का जिम्मा सम्राट चौधरी के पास है लेकिन फिर भी वे आईएएस-आईपीएस का ट्रांसफर नहीं कर सकते, जानें क्यों…

Bihar: बिहार में बंपर जीत के बाद एनडीए ने सरकार बना ली है. नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. हालांकि, इस बार बिहार के गृह मंत्रालय का जिम्मा सम्राट चौधरी के पास है लेकिन फिर भी वे आईएएस-आईपीएस का ट्रांसफर नहीं कर सकते, जानें क्यों…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
NDA Meeting at Samrat Choudhary House

Samrat Chaudhary (File)

Bihar: बिहार सरकार में मंंत्रियों को मंंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. इतने लंबे करियर में पहली बार गृह मंत्रालय का जिम्मा नीतीश कुमार के पास नहीं है. बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी बिहार के नए गृहमंत्री बने हैं.

Advertisment

सम्राट चौधरी का बढ़ा कद

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास प्रदेश की कानून व्यवस्था और पुलिस का कंट्रोल आ गया है. नीतीश कुमार ने दूसरा सबसे ताकतवर भाजपा को सौंपा है. एनडीए सरकार में इस वजह से सम्राट चौधरी का कद बढ़ गया है. सम्राट चौधरी भले ही बिहार के गृहमंत्री बन गए हैं लेकिन वे एक भी आईएएस और आईपीएस का ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. नीतीश कुमार ही प्रदेश के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को ट्रांसफर कर पाएंगे. 

नीतीश कुमार के पास इसकी ताकत

दरअसल, समान्य प्रशासन विभाग ही हर विभागों का प्रशासनिक नियंत्रण का केंद्र माना जाता है. राज्य में आईएएस और आईपीएस से लेकर बीएएस और बीपीएस अधिकारियों तक के ट्रांसफर, नियुक्ति, प्रमोशन और अनुशासनात्मक कार्रवाई का जिम्मा सामान्य प्रशासन के पास ही है. ये विभाग अब भी नीतीश कुमार के पास ही है.

नीतीश कुमार के पास इन विभागों की जिम्मेदारी

  1. सामान्य प्रशासन
  2. मंत्रिमंडल सचिवालय
  3. निर्वाचन
  4. निगरानी
  5. सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हैं
Bihar
Advertisment