बिहार में छिड़ा ट्वीट वार, चिराग ने नीतीश को घेरा, नीरज कुमार ने तेजस्वी पर साधा निशाना

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में आज 94 सीटों पर मतदान हो रहा है. लेकिन बिहार में मतदान शुरू होने से ठीक पहले ट्विटर वार देखने को मिला है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Chirag Paswan and Neeraj Kumar

चिराग पासवान ने नीतीश पर साधा निशाना, नीरज कुमार ने तेजस्वी को घेरा( Photo Credit : फ़ाइल फोटो)

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में आज 94 सीटों पर मतदान हो रहा है. लेकिन बिहार में मतदान शुरू होने से ठीक पहले ट्विटर वार देखने को मिला है. लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सूबे के मुखिया और जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार को निशाने पर लिया तो सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने चिराग पासवान व तेजस्वी यादव पर हमला बोला है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2020 Live: चिराग पासवान ने खगड़िया के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा, 'आज के मतदान में सभी बिहारीयों से अपील है कि खुद पर गर्व करने के लिए अपने मतदान का प्रयोग करें. आने वाली सरकार में बिहार परिवर्तित दिखना चाहिए. कुछ काम होना चाहिए. 4 लाख बिहारियों द्वारा बनाया गया 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' विजन डॉक्युमेंट को लागू करने के लिए अपना आशीर्वाद दें.'

चिराग पासवान ने आगे लिखा, 'नीतीश कुमार के सभी लोग बीजेपी के प्रत्याशियों के साथ विश्वासघात कर रहे हैं. सभी मतदाताओं से अपील है कि जहां भी लोजपा चुनाव नहीं लड़ रही हो, वहां भाजपा के प्रत्याशियों को पूरा आशीर्वाद दें. जेडीयू अभी से हार का बहाना बना रही है. किसी भी कीमत पर बिहार को बचाना है.'

यह भी पढ़ें: Bihar assembly elections: दूसरे चरण में तेजस्वी-तेजप्रताप, चंद्रिका राय समेत ये हैं VIP उम्मीदवार

उधर, नीतीश कुमार के मंत्री नीरज कुमार ने चिराग पासवान और तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. 'बीजेपी सहित राजग के समस्त घटक दलों ने एकमत से जिन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान दोनों के दोनों एक सुर से उन्हें हटाने का राग अलाप रहे हैं. ये तो प्रत्यक्ष प्रकटीकरण है कि चिराग पासवान, तेजस्वी यादव के ढाल बन उसकी भाषा जप रहे हैं.'

राजद के कार्यकाल को लेकर नीरज कुमार ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'कैसे भूल सकते हैं भला कि जंगलराज के उस दौर में सिर्फ इन 94 विधानसभा क्षेत्रों में ही फिरौती के लिए अपहरण की 3091 वारदातें हुई थी. तब अपहर्ताओं की बरामदगी के लिए सत्ताशीर्ष तक ने अपहरणकर्ताओं के समक्ष घुटने टेक रखे थे. वहां से भी टका सा जवाब मिलता था, अरे भई मिल जुलकर सलटा लीजिए.'

Bihar Elections 2020 एमपी-उपचुनाव-2020 Bihar Polls
      
Advertisment