/newsnation/media/media_files/2025/11/21/nitish-kumar-oath-ceremony-2025-11-21-10-46-09.jpg)
नीतीश कुमार की नई सरकार में 3 महिलाओं और 1 मुस्लिम को मिली जगह Photograph: (X@narendramodi)
Nitish Kumar Cabinet: बिहार में गुरुवार को नई सरकार का गठन हो गया. नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में लगातार दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार के अलावा 26 मंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. अब सभी की निगाहें जेडीयू सुप्रीमो और सीएम नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल में मंत्रियों के लिए पोर्टफोलियो के आवंटन पर टिकी हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेडीयू के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि मंत्रियों के विभागों की घोषणा शुक्रवार (21 नवंबर को की जाएगी.
सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी ली शपथ
बिहार की नई सरकार में बीजेपी के कोटे से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को एक बार फिर से कैबिनेट में जगह मिली है. दोनों नेताओं ने गुरुवार को नीतीश कुमार के बाद शपथ ली. ऐसे में माना जा रहा है कि सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को एक बार फिर से बिहार का उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. गुरुवार को हुए भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के शीर्ष नेता शामिल हुए.
नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल किस पार्टी के कितने मंत्री?
शपथ ग्रहण समारोह में सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के बाद 24 अन्य मंत्रियों ने भी छह-छह के समूहों में शपथ ली. नए मंत्रियों में जनता दल (यूनाइटेड) के आठ, बीजेपी के 14, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के दो और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) तथा राष्ट्रीय लोक मोर्चा के एक-एक सदस्य शामिल हैं. नीतीश के नए मंत्रिमंडल में तीन महिला मंत्री भी हैं, जिनमें जदयू की पूर्व मंत्री लेशी सिंह और नई सदस्य श्रेयशी सिंह (बीजेपी) और रमा निषाद (बीजेपी) को शामिल किया गया है. वहीं जेडीयू के कोटे से जमा खान नीतीश कैबिनेट में एक मात्र मुस्लिम चेहरा हैं.
बाद में भरे जाएंगे 9 और पद
फिलहाल नीतीश कैबिनेट में सीएम समेत 27 मंत्री होंगे. जबकि नौ अन्य कैबिनेट पद बाद में भरे जाएंगे. जिससे कुल संख्या संवैधानिक रूप से निर्धारित 36 हो जाएगी, जबकि विभागों की घोषणा शुक्रवार को की जा सकती है. नीतीश कैबिनेट में उच्च जातियों से आठ मंत्री हैं: चार राजपूत, दो भूमिहार और एक-एक ब्राह्मण व कायस्थ समुदाय से हैं. जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग में तीन पद, कुशवाहा और दो-दो कुर्मी, वैश्य और यादव को मिले हैं. वहीं अति पिछड़ा वर्ग से तीन मंत्री बनाए गए हैं, जिनमें निषादों वर्ग से दो मंत्री शामिल हैं. दलित वर्ग से पांच मंत्री बनाए गए हैं. यानी कुल मिलाकर, 27 सदस्यीय मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 13 मंत्री ओबीसी और ईबीसी समुदायों से हैं.
ये भी पढ़ें: अनंत सिंह का क्या होगा? बिहार चुनाव में जीत के बाद जमानत याचिका पर कोर्ट ने दिया ये फैसला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us