/newsnation/media/media_files/2025/11/20/bihar-new-cabinet-chief-minister-nitish-kumar-deputy-cm-samrat-choudhary-vijay-sinha-net-worth-who-is-richer-2025-11-20-13-46-37.jpg)
File Photo (NN)
बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है. नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं. 10वीं बार उन्होंने गुरुवार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके अलावा, नीतीश कुमार के साथ-साथ सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर तीनों में से कौन सबसे ज्यादा अमीर है.
CM नीतीश कुमार के पास इतनी संपत्ति
बिहार के नए मुख्यमंत्री की कुल नेटवर्थ 1.64 करोड़ रुपये है. इसमें चल और अचल संपत्ति शामिल है. नीतीश कुमार के पास 21,052 रुपये नकद है तो वहीं, बैंक में 60,811 रुपये जमा हैं. उनके पास मौजूद अचल संपत्ति की वैल्यू 1.48 करोड़ रुपये बताई गई है. इंडिया.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, नीतीश के पास 13 गाय और 10 बछड़े हैं, जिसकी कीमत 1.45 लाख रुपये है.
सम्राट चौधरी के पास इतनी संपत्ति
मुगेर की तारापुर सीट से जीते सम्राट चौधरी की नेटवर्थ 11.34 करोड़ रुपये है. उनके और उनके परिवार के पास 1,71,550 रुपये हैं. वहीं, उनके अलग-अलग बैंक अकाउंट में 27 लाख रुपये हैं. पति-पत्नी के पास 40 लाख रुपये का सोना है. उनके पास 32 लाख रुपये के शेयर, बॉन्ड और म्यूचुअल फंड हैं तो 10 लाख रुपये की एलआईसी-एसबीआई की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है. सम्राट के पीपीएफ खाते में 10 लाख रुपये भी जमा है. उन पर किसी भी प्रकार की देनदारी नहीं है. उनके पास सात लाख की एक बोलेरो है.
विजय सिन्हा के पास इतनी संपत्ति
लखीसराय से जीते बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास 11.62 करोड़ की संपत्ति है. उन पर 1.21 करोड़ का कर्ज भी है. उनके पास 25 लाख की महिंद्रा एसयूवी कार, उनकी पत्नी के पास टवेरा और बोलेरो जैसी कारें हैं. विजय सिन्हा और उनकी पत्नी के पास 59 लाख रुपये की गोल्ड ज्वेलरी भी है. विजय सिन्हा और उनकी पत्नी के पास दो करोड़ रुपये के 2 घर हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us