/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/21/tejashwi-yadav-26.jpg)
मजदूरों के पलायन पर तेजस्वी का हमला, बोले, नीतीश सरकार विफल और निकम्मी( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार (Bihar) में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर मजदूरों के पलायन को लेकर सियासत गरमाने लगी है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर मजदूरों के पलायन पर बिहार की नीतीश कुमार सरकार को घेरा है. उन्होंने नीतीश सरकार को देश की सबसे नकारा, विफल और निकम्मी सरकार बताया है. साथ में तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें कुछ मजदूर बस में सवार होकर काम की तलाश में जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पटना में प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी, लॉकडाउन में भी अभिभावकों से वसूली जा रही मोटी फीस
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'नीतीश सरकार देश की सबसे नकारा, विफ़ल और निकम्मी सरकार है. इनके 15 वर्षों के कार्यकाल में बिहार के हर दूसरे घर से पलायन हुआ है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद श्रमिकों को बिहार में रोजगार नहीं मिलने एवं भुखमरी के संकट के चलते मजबूरी में उन्हें वापस पलायन करना पड़ रहा है.'
नीतीश सरकार देश की सबसे नकारा, विफ़ल और निकम्मी सरकार है। इनके 15 वर्षों के कार्यकाल में बिहार के हर दूसरे घर से पलायन हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद श्रमिकों को बिहार में रोज़गार नहीं मिलने एवं भुखमरी के संकट के चलते मजबूरी में उन्हें वापस पलायन करना पड़ रहा है। pic.twitter.com/MaRjyp5h1p
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 21, 2020
यह भी पढ़ें: लालू की प्रताड़ना से परेशान उनका अतिपिछड़ों का जिन्न NDA के पाले में, सुशील मोदी ने बोला हमला
गौरतलब है कि बिहार में आने वाले समय में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. इस साल की शुरुआत से ही राष्ट्रीय जनता दल और उसके नेता नीतीश सरकार पर हमलावर है. हालांकि इस बार तेजस्वी यादव की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है, जब इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरुआत बिहार के ही खगड़िया जिले से की थी.
यह भी पढ़ें: International Yoga Day 2020: बिहार बीजेपी कार्यालय में योगा कार्यक्रम, संजय जायसवाल ने घर में किया योग
इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह कहा कि अन्य राज्यों से बिहार लौटे प्रवासी अब काम करने के लिए बाहर नहीं जाना चाहते. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार ऐसे लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है. नीतीश ने शनिवार को प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की जा रही 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' के शुभारंभ कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़ते हुए कहा, 'लॉकडाउन के दौरान मैंने बिहार लौटे मजदूरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. मुझे लगा कि वे काम के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना चाहते. ऐसी योजनाएं लौटे मजदूरों के लिए लाभकारी होंगी.'
यह वीडियो देखें: