/newsnation/media/media_files/2025/05/27/qF8Cyx4uYXqEpgoFvsl8.jpg)
Tej Pratap Yadav Love Story Photograph: (Social Media)
Tej Pratap Yadav Love Story: बिहार में तेज प्रताप यादव की लव स्टोरी को लेकर बवाल मचा हुआ है. तेज प्रताप यादव के प्रेम प्रसंग को लेकर अब उनकी कथित प्रेमिका अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने रिएक्शन दिया है. आकाश ने सोमवार पटना में कहा कि तेज प्रताप यादव के साथ काफी समय से अन्याय हो रहा है. आकाश ने कहा कि इस पूरे मामले में तेजस्वी यादव के आसपास के लोग ही साजिश रच रहे हैं. उन्होंने लालू प्रसाद यादव और तेज प्रताप की तुलना अमिताभ बच्चन की चर्चित फिल्म सूर्यवंशम के किरादार ठाकुर भानु प्रताप और हीरा ठाकुर से की.
यह खबर भी पढ़ें- Nitish Kumar: लालू के घर में नया मेहमान आने पर नीतीश ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई, पोस्ट में लिखी यह बात
तेजस्वी यादव के लिए मुश्किल भरा हो सकता है आने वाला समय
अनुष्का यादव के भाई ने कहा कि आने वाला समय तेजस्वी यादव के लिए मुश्किल भरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि अभी चीजें हाथ से नहीं निकली हैं और लालू यादव और तेजस्वी यादव के पास अभी चीजों को संभालने का पूरा मौका है. अगर चीजें बेकाबू हुईं तो ईश्वर भी फैमिली को नहीं बचा पाएंगे. आकाश ने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव समाज के जिम्मेदार व्यक्ति हैं, उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वो अनुष्का के चरित्र हनन को रोकें. आकाश ने आगे कहा कि अगर वो इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे कि तेज प्रताप और अनुष्का की शादी हुई है या नहीं. लेकिन फिलहाल उसकी बहन का चरित्र हनन रोका जाना चाहिए.
यह खबर भी पढ़ें-UPI यूजर्स को बड़ा झटका! अब बार-बार चेक नहीं कर पाएंगे बैलेंस, सरकार ने बदला नियम
सूर्यवंशम के किरदारों का किया जिक्र
आकाश यादव ने सूर्यवंशम फिल्म के किरदारों का जिक्र करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव आने वाले समय में अपने आप को मुगल-ए-आजम समझना चाहते हैं या फिर ठाकुर भानु प्रताप. अगर वो अपने आप को भानु प्रताप समझते हैं तो फिर एक दिन हीरा ठाकुर भी पैदा हो जाएगा.