Nitish Kumar: लालू के घर में नया मेहमान आने पर नीतीश ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई, पोस्ट में लिखी यह बात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी लालू परिवार और तेजस्वी यादव को बधाई दी. जबकि वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हॉस्पिटल पहुंचकर लालू प्रसाद यादव को पोता होने की बधाई दी.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी लालू परिवार और तेजस्वी यादव को बधाई दी. जबकि वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हॉस्पिटल पहुंचकर लालू प्रसाद यादव को पोता होने की बधाई दी.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Bihar CM Nitish Kumar

Bihar CM Nitish Kumar Photograph: (Social Media)

Nitish Kumar: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव एक बार फिर दादा बन गए हैं. लालू के छोटे बेटे और विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के यहां मंगलवार को बेटे ने जन्म लिया है. तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने कल कोलकाता में बेटे को जन्म दिया, जिसके बाद उनके परिवार में खुशियां दौड़ गईं. इसके साथ ही लालू के परिवार में बधाइयों का दौर भी जारी है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- UPI यूजर्स को बड़ा झटका! अब बार-बार चेक नहीं कर पाएंगे बैलेंस, सरकार ने बदला नियम

नीतीश कुमार ने दी बधाई

इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी लालू परिवार और तेजस्वी यादव को बधाई दी. जबकि वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हॉस्पिटल पहुंचकर लालू प्रसाद यादव को पोता होने की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने लालू यादव को बेहतर स्वास्थ्य की बधाई भी दी. नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि तेजस्वी यादव जी को पुत्र के जन्म पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. जबकि राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लिखा कि पुत्र रत्न की प्राप्ति होने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. 

यह खबर भी पढ़ें- Bihar : अचानक फूट-फूट कर रोने लगीं तेज प्रताप की पत्नी एश्वर्या! रोते-रोते बोल डाली यह बात

ममता बनर्जी ने की लालू यादव से मुलाकात

इससे पहले ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा कि तेजस्वी यादव और राजश्री यादव के घर एक सुंदर बच्चे के आगमन की खुशी में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. मेरी ओर से उन्हें, लालू जी को और पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद. आज उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई. माँ और बच्चे दोनों को स्वस्थ देखकर बहुत खुशी हुई. मुझे कुछ समय से पता था कि राजश्री कोलकाता में हैं और तेजस्वी ने कल शाम मुझे बच्चे के आगमन की खबर दी थी. मैंने वादा किया था कि मैं उनसे मिलूंगी और आज मैं उनसे मिलने गई, मेरे दिल में स्नेह और आशीर्वाद है. यह नन्हा बच्चा परिवार के लिए सौभाग्य और आशा का अग्रदूत बने.

Bihar News Nitish Kumar Tejashwi yadav Bihar CM Nitish Kumar bihar-news-in-hindi Tejashwi Yadav News Latest Bihar News in Hindi Bihar News In Hindin hindi
      
Advertisment