Tej Pratap Yadav Love Controversy: तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के वायरल वीडियो और फोटो पर उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय का बयान सामने आया है. ऐश्वर्या का कहना है कि चुनाव को देखते हुए पूरी फैमिली ड्रामा कर रही है. पूरे मामले में लालू फैमिली ज्यादा कुछ कहने से परहेज कर रही है. तेज प्रताप का ऐसा कबूलनामा, जिससे लालू फैमिली के साथ बिहार की सियासत में घमासान खड़ा हो गया है. तेज प्रताप का कहना है कि 12 साल से वह अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Who Is Anushka Yadav: कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ जुड़ा लालू के बेट तेज प्रताप का नाम
12 साल से रिलेशनशिप में थे तेज प्रताप
जब 12 साल से रिलेशनशिप में थे तो 7 साल पहले उन्होंने ऐश्वर्या से शादी क्यों की. क्या तेज प्रताप पर दबाव डालकर शादी करवाई गई. बेटा बनाम परिवार की लड़ाई में किसी के घर की बेटी की जिंदगी क्यों बर्बाद कर दी गई. तेज प्रताप की पहली पत्नी ऐश्वर्या राय यही सवाल कर रही हैं. उनका आरोप है कि तेज प्रताप को परिवार और पार्टी से निकालना महज सियासी ड्रामा है. हम ये पूछना चाहते हैं जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो फिर मेरी शादी मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की. ये लोग सब मिले हुए हैं. कल भी राबड़ी देवी गई होंगी, उनके आंसू पोछी होंगी और बोली अभी शांत रहो. सब हम ठीक कर देंगे इलेक्शन के बाद. इसीलिए इन लोगों ने ऐसा ऐसा ड्रामा रचा है.
यह खबर भी पढ़ें- UPI यूजर्स को बड़ा झटका! अब बार-बार चेक नहीं कर पाएंगे बैलेंस, सरकार ने बदला नियम
तेज प्रताप यादव की शादी मई 2018 में हुई थी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेज प्रताप यादव की शादी मई 2018 में बिहार के पूर्व सीएम दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से हुई थी. दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. शादी के बाद ही ऐश्वर्या को लेकर अनबन शुरू हो गई थी. ऐश्वर्या का आरोप है कि उन्हें बेइज्जत करके घर से निकाला गया था. अब तेज प्रताप ने 12 साल पहले वाले रिलेशनशिप के बाद कर पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है. ऐश्वर्या आरोप लगा रही हैं कि बेटे की गलतियों को छिपाने के लिए उन पर आरोप लगाए गए. ऐश्वर्या लालू फैमिली से सवाल कर रही हैं. लालू फैमिली के सामाजिक न्याय को ढोंग बता रही हैं. उनसे पूछिए कि जब मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी. उनसे पूछिए जब हमको मारा गया पीटा गया तो उनका सामाजिक न्याय कहां था उनसे पूछिए कि हां मेरा क्या होगा.