UPI यूजर्स को बड़ा झटका! अब बार-बार चेक नहीं कर पाएंगे बैलेंस, सरकार ने बदला नियम

एनपीसीआई ने 21 मई को एक सर्कुलर जारी करते हुए बताया कि बार-बार यूपीआई बैलेंस चेक करने पर रोक लगाई जाएगी. यूपीआई यूजर्स एक दिन में मैग्जीमम 50 बार ही बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे.

एनपीसीआई ने 21 मई को एक सर्कुलर जारी करते हुए बताया कि बार-बार यूपीआई बैलेंस चेक करने पर रोक लगाई जाएगी. यूपीआई यूजर्स एक दिन में मैग्जीमम 50 बार ही बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Unified Payments Interface

Unified Payments Interface Photograph: (Social Media)

यूपीआई (Unified Payment Interface) आज हमारे लिए लाइफ लाइन बन चुका है. आज हर छोटा-बड़ा लेनदेन हम यूपीआई से ही करते हैं. यूपीआई आने के बाद में तो जैसे हम जेब में कैश रखना भूल ही गए हैं. क्योंकि बड़े-बड़े शोपिंग मॉल में खरीदारी करना होगा या फिर सड़क किनारे लगे ठेलों से फल खरीदना होगा सबका पेमेंट यूपीआई से ही संभव हो जाता है. लेकिन इस बीच देखने में आया है कि यूपीआई यूज करने वाले यूजर्स यूपीआई में बार-बार अपना बैलेंस चेक करते रहते हैं. कई बार तो कुछ लोग लगातार अपना बैलेंस चेक करने की आदत में आ जाते हैं. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- अभी-अभी Corona को लेकर आई बड़ी खबर, दिल्ली में मिले 100 से ज्यादा केस, क्या Lockdown की तरफ बढ़ रहा देश

अगर आप भी यूपीआई में बार-बार बैलेंस चेक करते हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए हैं. क्योंकि एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) इसको लेकर एक नया नियम लेकर आने वाली है. एनपीसीआई ने इस नियम को लेकर एक सर्कुलर भी जारी कर दिया है. 

क्या है नया नियम- 

एनपीसीआई ने 21 मई को एक सर्कुलर जारी करते हुए बताया कि बार-बार यूपीआई बैलेंस चेक करने पर रोक लगाई जाएगी. यूपीआई यूजर्स एक दिन में मैग्जीमम 50 बार ही बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे. यूपीआई से जुड़ा नया नियम 31 जुलाई 2025 को लागू हो जाएगा. सर्कुलर में बताया कि यह रोकथाम प्रति यूपीआई ऐप के हिसाब से होगी. मतलब, अगर आप दो ऐप यूज करते हैं तो दोनों के लिए 50-50 की लिमिट होगी. 

यह खबर भी पढ़ें- Who Is Anushka Yadav: कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ जुड़ा लालू के बेट तेज प्रताप का नाम

एनपीसीआई का क्या है उदे्श्य 

दरअसल, इस कदम के पीछे एनपीसीआई का उदे्श्य यूपीआई के ढंग से संचालन को लेकर है. क्योंकि बार-बार यूपीआई बैलेंस चेक करने से सिस्टम धीमा पड़ जाता है, जिससे ऐप में परेशानी आने लगती है. एनपीसीआई ने इस नियम को लेकर सभी बैंक और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को निर्देश दिया है कि वो सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 9.30 बजे तक अनावश्यक रिक्वेस्ट को ब्लॉक कर दें. 

UPI UPI Limit upi limit per day upi balance check upi balance check Limit
      
Advertisment