उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में पटना में दर्ज प्राथमिकी की जांच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफारिश को बुधवार को सही ठहराया. कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं और मुंबई पुलिस को इस मामले में अब तक एकत्र किए गए सभी साक्ष्य सीबीआई को सौंपने को कहा है. न्यायाधीश हृषिकेश रॉय ने कहा कि सीबीआई (CBI) न सिर्फ पटना में दर्ज एफआईआर की जांच करेगी, बल्कि मामले से जुड़े सभी अन्य एफआईआर की जांच करने के लिए सक्षम होगी. कोर्ट के इस फैसले पर बिहार की आम जनता से लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं ने खुशी जताई है.
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत मामले में क्या है सुप्रीम कोर्ट का पूरा फैसला, यहां जानें
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सुशांत सिंह का परिवार भी खुश है. बीजेपी विधायक और सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू ने कहा, 'हम परिवार की तरफ से उच्चतम न्यायालय का आभार व्यक्त करते हैं. अब उम्मीद है कि CBI जांच होगी तो निश्चित रूप से सुशांत को न्याय मिलेगा.'
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कोर्ट के फैसले पर कहा, 'आज सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के लिए बड़ी जीत है. सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़े स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि मुंबई पुलिस ने जो जांच की थी उसका दायरा बहुत सीमित था. कोर्ट ने सबसे बड़ी बात ये कही है कि हम CBI जांच को अपने कोर्ट का भी स्टैम्प दे रहे हैं और कोर्ट की तरफ से भी कह रहे हैं कि जांच CBI से होनी चाहिए. कोर्ट ने ये भी कहा है कि कोई भी मामला जो सुशांत सिंह से जुड़ा है अगर उसमें कोई FIR दर्ज होती है तो वो जांच भी CBI ही करेगी.'
This is a victory for Sushant Singh Rajput's family. SC ruled on all points in our favour. The Court also clearly said that the FIR registered at Patna was correct: Vikas Singh, Lawyer of Sushant Singh Rajput's father pic.twitter.com/xHOaFehOya
— ANI (@ANI) August 19, 2020
यह भी पढ़ें: SC के फैसले से खुश बिहार DGP ने रिया को बताई औकात, राउत पर भी किया वार
बिहार की सत्तारूढ़ जदयू ने भी सुशांत केस में सीबीआई जांच के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया है. पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, 'देश के जनमानस की आवाज पर SC ने मोहर लगाई है. मैं धन्यवाद देता हूं CM नीतीश कुमार को जिन्होंने सुशांत के पिता की गुहार सुन दस्तावेज केंद्र को भेजा. हम इस पर क्यों राजनीति करेंगे. महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस ने 2 महीने से कुछ नहीं किया सिर्फ टाल मटोल की.'
सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले पर SC द्वारा CBI जांच का आदेश देने पर बिहार DGP ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं ये अन्याय के विरुद्ध न्याय की जीत है. सर्वोच्च न्यायालय ने जो फैसला दिया है उससे 130 करोड़ जनता के दिल में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के लिए जो आस्था थी वो और ज्यादा दृढ़ हुई है. नतीजा आएगा, निश्चित आएगा क्योंकि ये केवल एक आदमी की लड़ाई नहीं है, एक परिवार की लड़ाई नहीं है, गुप्तेश्वर पांडेय की कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, ये हिंदुस्तान की 130 करोड़ जनता जो न्याय चाहती है उसकी लड़ाई है.'
#WATCH Bihar DGP says, "I'm very happy. SC order has strengthened trust people have in the Court & has assured the nation that justice will be delivered...Today's verdict has proved that Bihar Police was correct. The way Mumbai Police behaved was illegal." #SushantSinghRajput pic.twitter.com/Odq9TXTiGK
— ANI (@ANI) August 19, 2020
बिहार के मंत्री संजय झा ने कहा, 'इसका मतलब है कि बिहार में जो FIR दर्ज हुई थी वो सही थी। CBI को जांच देने की जो सिफारिश की गई थी वो सही थी और मुंबई पुलिस जैसे मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही थी वो उजागर हुआ है.'
यह भी पढ़ें: SSR Case Live Update: कल मुंबई पहुंचेगी CBI, उद्धव ने बुलाई आपात बैठक
हालांकि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अब भी नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, '30 जून से हम लगातार CBI जांच की मांग कर रहे थे. लेकिन बिहार सरकार 42 दिन बाद संज्ञान लेती है. हमने 26 जून को CM को चिट्ठी भी लिखी थी जिसमें हमने CBI जांच और फिल्म सिटी का नाम सुशांत के नाम पर रखने की मांग की थी. अब तक इस पर बिहार सरकार ने कोई जबाव नहीं दिया है.'
I welcome the Supreme Court verdict recommending CBI probe in the case. This is victory for justice. On 30th June, we had demanded a CBI probe. But, the Bihar Government took 42 days to wake up: RJD leader Tejashwi Yadav on #SushantSinghRajput death case pic.twitter.com/4BBkjRTAd5
— ANI (@ANI) August 19, 2020
उधर, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने कहा, 'मैं उच्चतम न्यायालय का धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI जांच के आदेश दिए. उम्मीद है कि अब इस मामले में सच्चाई सामने आएगी और वो नाम भी सामने आएंगे जिन्होंने इस मामले को भटकाने का प्रयास किया.'
Not only the truth will surface now but those name will also come out who were behind disrupting the investigation in the case. I hope the Court's order has brought relief to #SushantSinghRajput's family: Lok Janshakti Party (LJP) chief Chirag Paswan pic.twitter.com/EjJenkUihy
— ANI (@ANI) August 19, 2020
यह भी पढ़ें: SSR Case : महाराष्ट्र सरकार के वकील ने कहा, रिव्यू पिटीशन दायर करेंगे
उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेन्ट की छत से लटके मिले थे. इसके बाद से ही मुंबई पुलिस विभिन्न पहलुओं से इस मामले की जांच कर रही है. इसी दौरान, राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों सहित छह व्यक्तियों के खिलाफ अपने बेटे को आत्महत्या के लिए बाध्य करने समेत कई गंभीर आरोपों में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.