बिहार में कोरोना से अब तक 34 लोगों की मौत, कुल संक्रमित मामले बढकर 5698 हुए

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 34 लोगों की मौत हो जाने के साथ ही बुधवार को संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढकर 5698 हो गयी .

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 34 लोगों की मौत हो जाने के साथ ही बुधवार को संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढकर 5698 हो गयी .

author-image
Yogendra Mishra
New Update
covid 19

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 34 लोगों की मौत हो जाने के साथ ही बुधवार को संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढकर 5698 हो गयी . स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान दरभंगा जिले में एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में मरने वाले मरीजों की संख्या बढकर 34 हो गयी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार : प्रधानमंत्री का पत्र लेकर घर-घर तक पहुंचेगी बीजेपी 

बिहार में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें बेगूसराय एवं खगडिया में 03—03, भोजपुर दरभंगा, पटना, सीतामढी, सिवान, वैशाली एवं सारण में दो—दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीज हैं.

यह भी पढ़ें- मुंबई में कोरोना का कहर, BMC के उपायुक्त शिरीष दीक्षित की कोविड-19 से मौत 

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 334 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में बुधवार को कुल मामले बढकर 5698 हो गये . पटना में 294 नए मामले सामने आए जबकि बेगूसराय में 282, भागलपुर में 285, खगडिया में 280, रोहतास में 258, मधुबनी में 259, मुंगेर में 229, पूर्णिया में 204, कटिहार में 192, जहानाबाद में 180, नवादा में 173, सुपौल में 168, सिवान में 161 मामले सामने आए. इसके अलावा बांका में 150, गोपालगंज में 146, बक्सर में 145, नालंदा में 139, समस्तीपुर में 138, पूर्वी चंपारण में 136, दरभंगा में 135, मुजफ्फरपुर एवं सारण में 130—130, भोजपुर में 129, गया में 125, मधेपुरा में 124, शेखपुरा एवं कैमूर में 117—117, किशनगंज में 113, वैशाली में 104 मामले सामने आए. शेष मामले अन्य जिलों से हैं. बिहार में अब तक 1,09,483 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 2934 मरीज ठीक हुए हैं.

Source : Bhasha

corona-virus covid-19 Bihar News
Advertisment