मुंबई में कोरोना का कहर, BMC के उपायुक्त शिरीष दीक्षित की कोविड-19 से मौत

बृहन्मुंबई महानगर पालिका(BMC)के उपायुक्त शिरीष दीक्षित की मंगलवार को घर पर मौत हो गई. शिरीष दीक्षित को कोरोना संक्रमण था.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
coronavirus

नगर निगम के उपायुक्त शिरीष दीक्षित की कोविड-19 से मौत( Photo Credit : PTI)

बृहन्मुंबई महानगर पालिका(BMC)के उपायुक्त शिरीष दीक्षित की मंगलवार को घर पर मौत हो गई. शिरीष दीक्षित को कोरोना संक्रमण था. उनके परिवार के तीन सदस्य को क्वारेंटाइन कर दिया गया है. वह एसिम्टोमैटिक थे.

Advertisment

54 साल के शिरीक्ष दीक्षित में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए थे. उनके परिवार ने मंगलवार को अधिकारी को फोन पर बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. जब एक टीम उनके घर पहुंची, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. शिरीष दीक्षित बीएमसी के जल आपूर्ति विभाग में डीएसपी के रूप में कार्यरत थे. दीक्षित जलदाय विभाग के प्रभारी भी थे.

इसे भी पढ़ें: चीन के वुहान को मुंबई ने छोड़ा पीछे, कोरोना संक्रमितों की संख्या 51100 हुई

मुंबई में बीएमसी कोरोना (Coronavirus) का कहर झेल रहा है. 9 जून तक कुल 55 हजार बीएमसी कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आ कर दुनिया को छोड़ कर जा चुके हैं.

मुंबई में 50 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ चुके हैं. जिसमें 26,345 एक्टिव केस हैं. जबकि 1702 लोगों की स्थिति गंभीर है. मुंबई के बाद ठाणे में सबसे अधिक 13,528 मामले हैं, जिनमें 8,110 सक्रिय मामले और 336 मौतें हैं. महाराष्ट्र में रिकवरी दर 46.28% है जबकि मृत्यु दर 3.57% है.

Source : News Nation Bureau

mumbai BMC coronvirus
      
Advertisment