Bihar News: रंगे हाथों रिश्वतखोरी करते पकड़े गये प्रभारी अंचल निरीक्षक, कर रहे थे 51 हजार रुपये की डिमांड

Bihar Crime News: बिहार के सीतामढ़ी में एक रिश्वतखोर अंचल निरीक्षक को पकड़ा है. आरोप है कि उसने युवक से 51 हजार की डिमांड की थी. इसपर निगरानी की टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को पकड़ा है.

Bihar Crime News: बिहार के सीतामढ़ी में एक रिश्वतखोर अंचल निरीक्षक को पकड़ा है. आरोप है कि उसने युवक से 51 हजार की डिमांड की थी. इसपर निगरानी की टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को पकड़ा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Sitamarhi Crime News

Sitamarhi Crime News Photograph: (Social)

Bihar News: बिहार में भ्रष्टाचार के मामलों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. ऐसा ही कुछ अब सीतामढ़ी से सामने आया है. यहां सोमवार (27 जनवरी) को जिले में निगरानी की टीम ने एक सरकारी सेवक को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा. हालांकि,यह कोई पहली बार नहीं है जब कोई कर्मी, निगरानी व‍िभाग के हत्थे चढ़ा है. इससे पहले भी दर्जन से अधिक प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. 

ये था पूरा मामला

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूरा मामला पुपरी अंचल का है, जहां के प्रभारी अंचल निरीक्षक को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. निगरानी के एक अधिकारी ने बताया कि प्रभारी अंचल निरीक्षक भोगेंद्र झा को पुलिस ने पकड़ा है. उन्होंने एक व्यक्ति से छह डेस‍िमल भूमि के दाखिल-खारिज के लिए 51 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. इस मामले को लेकर पीड़ित युवक निगरानी विभाग के पास पहुंचा और तहरीर दी. इसके बाद शिकायत की जांच की गई जिसमें मामला सत्य पाया गया.

आरोपी को भेजा रिमांड पर

पुलिस के अनुसार, इस पूरे मामले में गिरफ्तारी के लिए एक ट्रैप बनाया गया. इसके बाद भोगेंद्र झा को पुपरी अंचल कार्यालय के सामने रिश्वत के रूप में 51 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ गया. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए निगरानी के अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार भोगेंद्र झा की कोर्ट में पेशी की जाएगी. उसके बाद कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. बताया गया कि कोर्ट के आदेश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि निगरानी की टीम में दस सदस्य शामिल थे. जब प्रभारी अंचल निरीक्षक भोगेंद्र झा को गिरफ्तार किया गया तो उस दौरान आरोपी की जेब की तलाशी ली गई, लेकिन रिश्वत की राशि के सिवा कुछ भी बरामद नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें: Varanasi में अचानक पहुंचे लाखों लोग, शहर में नहीं बची पैदल चलने की भी जगह, आख‍िर क्‍यों हो गया बनारस जाम?

ये भी पढ़ें: Haryana News: हर‍ियाणा में नायब सरकार के 100 द‍िन पूरे, इन बदलावों से बदल गई लोगों की क‍िस्‍मत

Bihar News Bihar Crime News Sitamarhi News sitamarhi News in Hindi Sitamarhi state news bihar crime news in hindi state News in Hindi
Advertisment