Bihar Assembly Election: सम्राट चौधरी, तेजस्वी यादव की बढ़ाई गई सुरक्षा, बिहार के इन नेताओं की भी बढ़ी सिक्योरिटी

Bihar Assembly Election: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में राज्य के 6 बड़े नेताओं की सुरक्षा में इजाफा किया गया है. इनमें बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम भी शामिल है.

Bihar Assembly Election: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में राज्य के 6 बड़े नेताओं की सुरक्षा में इजाफा किया गया है. इनमें बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम भी शामिल है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Samrat Chaudhary and Tejashwi Yadav

बिहार में 6 नेताओं बढ़ाई गई सुरक्षा Photograph: (Social Media)

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने से हैं. चुनाव से पहले ही राज्य सरकार ने 6 बड़े नेताओं की सुरक्षा में बढ़ोतरी की है. इन नेताओं में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का नाम भी शामिल है. इनके अलावा तीन अन्य नेताओं की सुरक्षा में भी बदलाव किया गया है.

Advertisment

सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव की बढ़ी सुरक्षा

राज्य सरकार ने नए प्रावधान के तहत उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. बता दें कि Z प्लस श्रेणी को सबसे ऊंची सुरक्षा श्रेणियों में एक है. जिसमें बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी 24 घंटे तैनात रहते हैं. वहीं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और RJD विधायक तेजस्वी यादव को Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. जिसमें इसमें भी कई सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं लेकिन जेड प्लस के मुकाबले इसका स्तर थोड़ा सा कम होता है.

पप्पू यादव समेत इन नेताओं की भी बढ़ी सुरक्षा

इनके साथ ही बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पप्पू यादव को अब Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी. वाई श्रेणी की सुरक्षा में करीब 8 से 11 सुरक्षाकर्मी हमेशा तैनात रहते हैं. इसमें कुछ कमांडो भी होते हैं. इसके अलावा जेडीयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार, बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और अररिया से सांसद प्रदीप कुमार सिंह की सुरक्षा भी बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि इन नेताओं की सुरक्षा में बदलाव मौजूदा सुरक्षा समीक्षा और खुफिया रिपोर्ट के आधार पर किया गया है.

जानें क्या है सुरक्षा में बदलाव की वजह

सूत्रों के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव के चलते नेताओं की जनसभाएं और यात्राओं में तेजी आ रही है. साथ ही उनका लोगों से संपर्क बढ़ता जा राह है. जिससे उनका सुरक्षा जोखिम भी बढ़ गया है. इसी को देखते हुए बिहार गृह विभाग ने नेताओं के सुरक्षा स्तर की समीक्षा की. उसके बाद उनकी श्रेणी में बदलाव किया गया. इन बदलावों के बाद अब इन नेताओं की सुरक्षा में अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Bomb Blast in Train: पाकिस्तान में बड़ा हादसा, जाफर एक्स्प्रेस में बम धमाके के बाद पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बे

ये भी पढ़ें: 'जनता से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा को आगे बढ़ाने का काम किया', विधानसभा सत्र से पहले बोले CM योगी

Tejashwi yadav samrat-chaudhary bihar-news-in-hindi bihar-assembly-election Bihar Deputy CM
      
Advertisment