Bihar Crime News: बिहार के रोहतास से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रेम-प्रसंग के चलते एक 16 साल के लड़के की अपहरण कर हत्या कर दी. रिपोर्ट के अनुसार 16 साल के नाबालिग लड़के को अकोढीगोला के महुअरी से किडनैप किया गया, उसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत कुल 4 लोगों को पकड़ा है. मृतक की पहचान अकोढीगोला थाना क्षेत्र के रहने वाले चितरंजन पासवान का पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई.
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस हत्याकांड के पीछे लव एंगल सामने आया है. पुलिस अधिकारी के अनुसार यहां 6 फरवरी को महुअरी के रहने वाले 16 साल के अंकुश कुमार की प्रेमिका के परिवार वालों ने गायब कर दिया था. बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर, उसकी लाश नहर में फेंक दी गई थी. नोखा थाना के परसर टोला के पास नहर से 9 फरवरी को शव बरामद हुआ. इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
एएसपी का आया बयान
इधर, इस मामले की तफ्तीश कर रहे एएसपी कोटा किरण कुमार ने मीडिया को बताया कि प्रेम प्रसंग में हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे नहर में फेंक दिया गया था. इसमें अमित कुमार, संतोष पासवान, रामनवमी पासवान को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक नाबालिक बालक को निरुद्ध किया गया है. पकड़े गए सभी लोगों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
बता दें कि इस तरह की हॉनर किलिंग के मामले अकसर देखने को मिलते रहते हैं. कभी प्रेमी को प्रेमिका के घर वाले मार डालते हैं तो कभी लोक-लाज के चलते अपनी बेटी की हत्या कर देते हैं. फिलहाल, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Bihar News: लोन रिकवरी एजेंट के प्यार में पड़ी शादीशुदा महिला, पति को छोड़ मंदिर में लिए सात फेरे
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 48 घंटे तक का लग रहा है जाम, पेट्रोल खत्म होने पर ये तरीका आ सकता है काम