Bihar News: वैलेंटाइन वीक के बीच एक अजब-गजब प्रेम कहानी सामने आई है. बिहार के जमुई में एक 21 वर्षीय युवती ने अपने शराबी पति से परेशान होकर लोन रिकवरी एजेंट से शादी रचा ली. महिला की पहचान इंद्र कुमारी के रूप में हुई है, जिसने प्रेमी पवन कुमार यादव से मंदिर में शादी कर ली. पवन एक लोन रिकवरी एजेंट है. वहीं दूसरी ओर इस लव मैरिज की चर्चा हर तरफ हो रही है.
ये है पूरा मामला
बता दें कि इंद्रा कुमारी की शादी 2022 में चकाई निवासी नकुल शर्मा से हुई थी. लेकिन नकुल को शराब की लत थी. इतना ही नहीं वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था. इसी से तंग आकर इंद्रा का जीवन दूभर हो गया था. इसी दौरान उसकी मुलाकात पवन कुमार यादव से हुई, जो एक फाइनेंस कंपनी में लोन रिकवरी एजेंट है. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और पिछले पांच महीनों से उनकी लव स्टोरी शुरू हो गई.
घरवालों ने दर्ज करवाई FIR
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों घर से 4 फरवरी को भागकर आसनसोल पहुंचे, जहां इंद्रा की बुआ रहती हैं. इसके बाद 11 फरवरी को वैलेंटाइन सप्ताह के दौरान जमुई के त्रिपुरारी घाट स्थित शिव मंदिर में दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद पवन के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया, लेकिन इंद्रा का परिवार इस फैसले से नाराज है. इंद्रा के घरवालों ने चकाई थाने में पवन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
परिवार पर साजिश का आरोप
इंद्रा ने बताया कि वह अपनी मर्जी से शादी कर रही है. घरवालों ने जो भी पवन पर आरोप लगाए हैं वो एकदम बेबुनियाद हैं इधऱ, पवन का कहना है कि वह इंद्रा से प्यार करता है और दोनों अब एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं. इंद्रा और पवन ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस मामले से प्रेम, साहस और पारिवारिक दबाव के खिलाफ उठी आवाज साफ दिखाई देती है. अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या एक्शन लेती है.