/newsnation/media/media_files/2025/11/16/rohini-acharya-husband-2025-11-16-13-28-17.jpg)
बिहार चुनाव 2025 के नतीजों के बाद राजनीतिक हलचल के बीच लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सुर्खियों में हैं. रोहिणी द्वारा राजनीति और परिवार से दूरी की बात कहने के बाद लालू परिवार की अंदरूनी खींचतान खुलकर सामने आ गई. इस बीच लोगों की नजर उनके पति समरेश सिंह की पहचान और संपत्ति पर भी जा टिकी है. तो आइए जानते हैं समरेश सिंह और उनकी कुल संपत्ति के बारे में.
कौन हैं समरेश सिंह?
समरेश सिंह मूल रूप से बिहार के एक प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं. फिलहाल वे सिंगापुर स्थित Evercore Partners में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं और एक सफल कॉर्पोरेट एक्जिक्यूटिव माने जाते हैं. उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में भी वरिष्ठ पदों पर काम किया.
उनके पिता राव रणविजय सिंह इनकम टैक्स विभाग से रिटायर्ड अधिकारी थे और लालू प्रसाद यादव के कॉलेज मित्र भी रहे. इसी पुराने संबंध की वजह से रोहिणी और समरेश की शादी 2002 में हुई.
रोहिणी और समरेश की संपत्ति
रोहिणी और समरेश दोनों की संयुक्त नेट वर्थ करीब 15-16 करोड़ रुपये आंकी जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समरेश सिंह के पास चल और अचल संपत्ति मिलाकर लगभग 8.08 करोड़ रुपये की संपत्ति है इनमें-
390 ग्राम सोना
4 किलो चांदी
सिंगापुर में एक कार
वहीं रोहिणी आचार्य के नाम लगभग 8.83 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके पास-
495 ग्राम सोना
करीब 5.5 किलो चांदी
5 लाख रुपये से अधिक मूल्य के कीमती रत्न
15 लाख रुपये का घरेलू सामान मौजूद है. उनके पास कोई कार नहीं है.
बता दें कि इस कपल को तीन बच्चे( दो बेटा और एक बेटी ) है. इनके तीन बच्चों की संपत्ति क्रमशः 43 लाख, 31 लाख और 18 लाख रुपये दर्ज है. खास बात यह है कि दंपति पर किसी भी प्रकार का आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
पिता को किडनी देकर चर्चा में आईं रोहिणी
रोहिणी आचार्य का जन्म 1 जून 1979 को पटना में हुआ. उन्होंने एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर से MBBS किया, लेकिन मेडिकल प्रैक्टिस नहीं की. साल 2022 में उन्होंने अपने पिता लालू यादव को किडनी देकर चर्चा बटोरी थी. आज रोहिणी अपने पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में रहती हैं.
यह भी पढ़ें- Who is Rameez Nemat: कौन है रमीज नेमत, जिस पर रोहिणी आचार्य ने परिवार तोड़ने के लगाए आरोप?
यह भी पढ़ें- Rohini Acharya Quits Politics: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने क्यों छोड़ा परिवार का साथ?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us