बिहार की राजनीति में महागठबंधन की हार के बाद बड़ा भूचाल आया है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अचानक राजनीति और परिवार से नाता तोड़ दिया. आइए जानते हैं उनके राजनीति छोड़ने और परिवार से रिश्ता तोड़ने की वजह क्या है.
Bihar News:बिहार की राजनीति और लालू प्रसाद यादव के परिवार में इन दिनों बड़ा तूफान आया हुआ है. चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के ठीक अगले दिन लालू यादव की बड़ी बेटी रोहिणी आचार्य ने अचानक राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का फैसला कर सबको चौंका दिया. उन्होंने इसका सीधा आरोप राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव के करीबी सलाहकार संजय यादव पर लगाया है.
रोहिणी ने पोस्ट कर दी जानकारी
रोहिणी आचार्य ने शनिवार (15 नवंबर) दोपहर पोस्ट कर बताया कि वे राजनीति और परिवार दोनों से दूर हो रही हैं. कुछ ही मिनटों बाद उन्होंने पोस्ट को एडिट कर लिखा कि संजय यादव और रमीज ने ऐसा करने को कहा, इसलिए वे सारी जिम्मेदारी खुद ले रही हैं.
इस फैसले ने सवाल खड़े कर दिए, खासकर इसलिए क्योंकि यही रोहिणी आचार्य वह बेटी हैं जिन्होंने 2022 में अपने पिता लालू यादव को किडनी दान कर उनकी जान बचाई थी. चुनाव प्रचार के दौरान वे सिंगापुर से भारत आई थीं और 2024 में चुनाव भी लड़ चुकी हैं.
बड़े बेटे भी हो चुके हैं अलग
लालू परिवार में दरार नई नहीं है. चुनाव से पहले बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी परिवार से अलग हो चुके थे. तेज प्रताप ने कई बार संजय यादव को ‘जयचंद’ बताते हुए आरोप लगाया था कि वे परिवार को तोड़ रहे हैं. टिकट बंटवारे से लेकर पार्टी के फैसलों तक, तेज प्रताप लगातार संजय यादव के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे.
पारिवारिक कलह की वजह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहिणी और संजय यादव के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब बिहार अधिकार यात्रा के दौरान संजय तेजस्वी यादव की सीट पर बैठे दिखे. रोहिणी ने इस तस्वीर पर आपत्ति जताई और ट्वीट किया कि यह सीट पार्टी के सुप्रीमो की है. इसके बाद दोनों के बीच नाराजगी बढ़ती चली गई.
अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर परिवार की इतनी बड़ी बेटी और पिता की जान बचाने वाली रोहिणी क्यों मजबूर हुईं? लालू यादव और राबड़ी देवी की चुप्पी पर भी उंगलियां उठ रही हैं. महागठबंधन की हार के बाद यह पारिवारिक कलह आरजेडी को अंदर से कमजोर कर रहा है. तेज प्रताप पहले अलग हुए और अब रोहिणी, जिससे साफ है कि लालू परिवार की राजनीति गहरे संकट में है.
यह भी पढ़ें- 'चप्पल से होगी पिटाई अगर घर में कर लिया ये सवाल', परिवार छोड़ने के बाद बोली रोहिणी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us