/newsnation/media/media_files/2025/11/15/rohini-acharya-net-worth-2025-11-15-19-16-04.jpg)
Rohini Acharya Net Worth: लालू प्रसाद यादव की बेटी और हमेशा बेबाक रहने वाली रोहिणी आचार्य की निजी जिंदगी अक्सर चर्चा में रहती है. रोहिणी की शादी 24 मई 2002 को समरेश सिंह से हुई थी, जो मूल रूप से बिहार के ही एक प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं. समरेश सिंह पेशेवर रूप से एक सफल कॉर्पोरेट एक्ज़िक्यूटिव हैं और वर्तमान में सिंगापुर स्थित एवरकोर पार्टनर्स में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. दिल्ली स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में भी वरिष्ठ पदों पर काम किया है. बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद रोहिणी ने अचानक राजनीति और लालू परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान किया है. जानते हैं आखिर कितनी संपत्ति की मालिक हैं रोहिणी आचार्य.
बता दें कि रोहिणी के एनआरआई पति समरेश का परिवार राजनीति से कोसों दूर रहा है. उनके पिता राव रणविजय सिंह, इनकम टैक्स विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी थे और दिलचस्प बात यह है कि वे लालू प्रसाद के कॉलेज मैट भी रहे. रोहिणी और समरेश के तीन बच्चे हैं एक बेटी और दो बेटे जो अभी अपनी पढ़ाई और करियर पर केंद्रित हैं.
रोहिणी आचार्य की संपत्ति: क्या है उनकी कुल नेट वर्थ?
रोहिणी आचार्य और उनके पति की संयुक्त संपत्ति काफी प्रभावशाली मानी जाती है. रोहिणी के पास 495 ग्राम सोना, करीब 5.5 किलो चांदी और 5 लाख रुपए से ज़्यादा के मूल्य के कीमती पत्थर हैं. दूसरी ओर, समरेश सिंह के पास भी 390 ग्राम सोना, 4 किलो चांदी और कीमती रत्न मौजूद हैं.
अचल संपत्ति के मामले में रोहिणी के नाम लगभग 8.83 करोड़ रुपए, जबकि समरेश के पास करीब 8.08 करोड़ रुपए की संपत्ति दर्ज है. इस तरह दोनों की कुल संयुक्त संपत्ति लगभग 15 करोड़ रुपए के आसपास आंकी गई है.
बच्चों की संपत्ति और आय का विवरण
परिवार की विवरण सूची में रोहिणी और समरेश के तीनों बच्चों की संपत्ति भी दर्ज है क्रमशः 43 लाख, 31 लाख और 18 लाख रुपए. 2012 से 2023 के बीच रोहिणी की कुल आय 3.16 लाख बताई गई, जबकि उनके पति की भारत और सिंगापुर से संयुक्त आय 6.5 करोड़ रुपए से अधिक रही.
सोशल मीडिया पर संकेत: परिवार में बढ़ते मतभेद
हाल ही में रोहिणी आचार्य की सोशल मीडिया गतिविधियां, खासकर परिवार के कुछ सदस्यों को अनफॉलो करना, राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे स्पष्ट रूप से इस रूप में देखा जा रहा है कि लालू परिवार के भीतर व्यक्तिगत और राजनीतिक मतभेद गहराते जा रहे हैं.
इन संकेतों ने यह संभावना भी बढ़ा दी है कि आने वाले समय में इन पारिवारिक तनावों का असर सीधे राज्य की राजनीति और आरजेडी के भविष्य पर पड़ सकता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us