/newsnation/media/media_files/2025/11/15/rohini-acharya-2025-11-15-22-12-17.jpg)
Rohini Acharya: बिहार की राजनीतिक हलचल के बीच लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अचानक पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास से दिल्ली रवाना हो गईं. यह वही घर है जहां लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव रहते हैं. कुछ ही घंटों पहले रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए परिवार और पार्टी दोनों पर गंभीर आरोप लगाए थे. दिल्ली के लिए निकलने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपनी मन की स्थिति को खुलकर व्यक्त किया.
“मेरा कोई परिवार नहीं… मुझे ही घर से निकाल दिया गया”
मीडिया से बात करते हुए रोहिणी आचार्य बेहद भावुक और आक्रामक दोनों नजर आईं. उन्होंने कहा 'मेरा कोई परिवार नहीं है. परिवार वालों ने ही मुझे घर से निकाल दिया है. जिम्मेदारी लेने की बात कोई नहीं करना चाहता.' उनके मुताबिक, चुनावी हार के बाद जब जनता सवाल उठा रही है, तब पार्टी नेतृत्व जवाब देने के बजाय अंदरुनी मतभेदों को दबाने में लगा है.
#WATCH पटना, बिहार: RJD नेता रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने पर कहा, "मेरा कोई परिवार नहीं है। उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है। उन्हें जिम्मेदारी नहीं लेनी है... सारी दुनिया सवाल कर रही है कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ है?..." pic.twitter.com/XcgyhKV8RA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2025
तेजस्वी से किया ये सवाल तो चप्पल से होगी पिटाई
रोहिणी का कहना था कि जैसे ही वे परिवार और पार्टी से जुड़े कुछ नामों का जिक्र करती हैं, उन्हें चुप कराने की कोशिश की जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी आलोचना करवाने से लेकर उन्हें बदनाम करने तक के प्रयास किए गए. रोहिणी ने कहा कि संजय, रमीज और तेजस्वी को लेकर अगर घर में कोई सवाल कर लिया जाए तो आपको घर से ही निकाल दिया जाएगा. आपकी चप्पल से पिटाई होगी.
संजय, रमीज़ और तेजस्वी पर रोहिणी के सवाल
रोहिणी आचार्य ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पार्टी के खराब हाल के लिए प्रश्न उन्हीं से पूछे जाने चाहिए जो खुद को रणनीतिकार बताते हैं. उन्होंने कहा “जब पूरी दुनिया सवाल कर रही है कि पार्टी का हाल क्यों बिगड़ा, तो जवाब उन लोगों को देना चाहिए जो खुद को चाणक्य बताते हैं। कार्यकर्ता सवाल करे तो उसे दबा दिया जाता है.”
रोहिणी ने दावा किया कि यदि कोई कार्यकर्ता या नेता संजय, रमीज़ या तेजस्वी यादव के नाम का जिक्र करता है, तो उसे निशाना बनाया जाता है. उन्होंने यहां तक आरोप लगाया कि विरोध जताने वाले लोगों को अपमानित और प्रताड़ित किया जाता है.
सोशल मीडिया पर गुस्सा और राजनीतिक हलचल
रोहिणी के X पर किए गए पोस्ट पहले ही राजनीतिक गलियारों में तूफान ला चुके थे. दिल्ली रवाना होने के उनके फैसले ने साफ संकेत दे दिया कि लालू परिवार के अंदरूनी तनाव अब खुलकर सामने आ चुके हैं. यह भी माना जा रहा है कि उनके बयान आने वाले दिनों में पार्टी की राजनीति को और अधिक प्रभावित कर सकते हैं फिलहाल, रोहिणी का यह कदम न केवल परिवारिक रिश्तों में तनाव को उजागर करता है बल्कि यह भी दिखाता है कि चुनावी हार के बाद आरजेडी किस प्रकार गहरे विमर्श और असंतोष के दौर से गुजर रही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us