/newsnation/media/media_files/2025/11/16/rameez-nemat-2025-11-16-08-06-30.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने लालू प्रसाद यादव के परिवार में बड़ी हलचल पैदा कर दी है. करारी हार के अगले ही दिन राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने अचानक राजनीति और परिवार से दूरी बनाने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया. उन्होंने इसके लिए तेजस्वी यादव के सलाहकार और राज्यसभा सांसद संजय यादव और उनके सहयोगी रमीज को जिम्मेदार ठहराया.
रोहिणी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि वे दोनों के कहने पर राजनीति और परिवार से अलग हो रही हैं. उनका पोस्ट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया और RJD में हलचल मच गई. संजय यादव का नाम पहले भी विवादों में रहा है, लेकिन रमीज का नाम सामने आते ही लोगों के मन में सवाल उठने लगे- यह रमीज है कौन? तो आइए जानते हैं आखिर कौन है रमीज नेमत, जिसपर रोहिणी ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
कौन है रमीज?
रोहिणी ने खुद एक पोस्ट रीपोस्ट कर बताया कि रमीज का पूरा नाम रमीज नेमत है. वह यूपी के बलरामपुर के रहने वाले हैं और पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद हैं. रमीज तेजस्वी यादव के पुराने दोस्त हैं और 2016 से RJD के साथ जुड़े हुए हैं. वे तेजस्वी के रूटीन और चुनावी कार्यक्रमों को संभालते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने डीपीएस मथुरा रोड से 10वीं की पढाई की है. आगे चलकर उन्होंने जामिया से एमबीए और पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन किया. इसके अलावा वे झारखंड की ओर से 30 फर्स्ट-क्लास क्रिकेट मैच भी खेल चुके हैं.
लेकिन विवाद तभी बढ़ गया जब रोहिणी ने रमीज पर गंभीर आरोपों वाले पोस्ट को रीपोस्ट किया. इसमें दावा किया गया कि रमीज नेमत का आपराधिक बैकग्राउंड है और उन पर हत्या की साजिश का मामला भी चल चुका है. सोशल मीडिया पर 2022 की एक रिपोर्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा है कि यूपी पुलिस ने रमीज, उनके ससुर और उनकी पत्नी को एक हत्या की साजिश में गिरफ्तार किया था.
संजय यादव को भी ठहराया जिम्मेदार
आपको बता दें कि संजय यादव को लेकर पहले से ही लालू परिवार में मतभेद चल रहा है. तेज प्रताप यादव भी उन्हें पार्टी में ‘अतिरिक्त दखल’ के लिए जिम्मेदार ठहराते रहे हैं. अब रोहिणी द्वारा रमीज और संजय पर लगाए गए आरोपों ने RJD के अंदरूनी तनाव को और गहरा कर दिया है.
यह विवाद केवल पारिवारिक नहीं, बल्कि RJD के भीतर चल रहे सत्ता संघर्ष का संकेत है. रोहिणी का कदम पार्टी की भविष्य की राजनीति और तेजस्वी यादव की छवि पर बड़ा असर डाल सकता है.
यह भी पढ़ें- Rohini Acharya Quits Politics: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने क्यों छोड़ा परिवार का साथ?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us