logo-image

Bihar News: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा को भी चोरों ने नहीं छोड़ा, गहने और नगदी घर से ले उड़े

Bihar News: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा को भी चोरों ने नहीं छोड़ा, गहने और नगदी घर से ले उड़े

Updated on: 05 Feb 2023, 05:37 PM

highlights

  • विजय सिन्हा के घर चोरी
  • पूर्व निजी सहायक पर चोरी का आरोप
  • डेढ़ लाख नगद, दस्तावे व घड़ी चोरी करने का आरोप
  • आरोपी शिवम कुमार के खिलाफ FIR दर्ज

Patna:

चोरों ने विजय सिन्हा के एग्जिबिशन रोड स्थित आवास से डेढ़ लाख रुपए नगद, कई महत्तवपूर्ण दस्तावेज व घड़ी चोरी करके ले गए हैं. मामले में सिन्हा के लिपिक गौरव ने पटना के गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज है. तहरीर में लिखा गया है कि बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा के आवास से डेढ़ लख रुपए नगद दस्तावेज व उसकी घड़ी को चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है. चोरी का आरोप आरोप पूर्व कर्मी शिवम कुमार पर लगाया गया है. आरोपी शिवम सीतामढ़ी के नानपुर के सामर गांव का रहनेवाला बताया जा रहा  है.

ये भी पढ़ें-BJP का दावा-'आम बजट में नहीं हुआ है बिहार के साथ छलावा'

गौरव कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपी शिवम कुमार पहले नेता प्रतिपक्ष के निजी सहायक थे, लेकिन उनकी गलत आचरण के कारण हटा दिया गया था. आरोपी शिवम कुमार 30 जनवरी को नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा से मिलने पहुंचा था और काफी आग्रह करके एग्जीबिशन रोड स्थित आवास पर रुका था.  गौरव कुमार के मुताबिक, 1 फरवरी को दोपहर में मोबाइल फोन का चार्जर खरीदने के बहाने आरोपी शिवम बाहर निकला और वापस नहीं आया. इस दौरान उसने मेरे बैग में रखे सिन्हा के डेढ़ लाख रुपए नगद, दस्तावेज और मेरी घड़ी को लेकर फरार हो गया. जब उससे अगले दिन फोन पर बात की गई तो उसने अनाप शनाप बोला और मुझे व नेता प्रतिपक्ष को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी व मीडिया में बदनाम करने की भी धमकी दी.

ये भी पढ़ें-हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर मोदी सरकार को ललन सिंह ने घेरा, कहा-'दाल में जरूर कुछ काला है'

गौरव कुमार ने ये भी आरोप लगाया है कि शिवम कुमार पहले भी नेता प्रतिपक्ष के नाम पर कई लोगों से उधार ले चुका है.