/newsnation/media/media_files/2025/11/02/pm-modi-arra-rally-sunday-2025-11-02-15-17-22.jpg)
पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर साधा निशाना Photograph: (ANI)
PM Modi Arrah Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के आरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि, बिहार में महागठबंधन में भारी अंतर्कलह है और राजद ने कांग्रेस को "बंदूक की नोक पर" अपने नेता को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार स्वीकार करने के लिए मजबूर कर दिया. पीएम मोदी ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि, कांग्रेस और राजद बिहार की पहचान को नष्ट करने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने मतदाताओं से इन दोनों दलों के इरादों के प्रति सतर्क और जागरूक रहने का आग्रह किया.
चुनाव के बाद राजद-कांग्रेस एक-दूसरे के खिलाफ हो जाएंगे: पीएम मोदी
आरा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, "कांग्रेस राजद नेता को मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं बनाना चाहती थी, लेकिन राजद ने कांग्रेस के कनपट्टी पर कट्टा रख कर सीएम पद चोरी कर लिया.'" उन्होंने आगे कहा कि चुनाव से पहले ही महागठबंधन के सहयोगियों के बीच गहरी नफरत है और चुनाव के बाद भी वे एक-दूसरे के खिलाफ हो सकते हैं.
#WATCH | Arrah | #BiharElection2025 | PM Narendra Modi says, "The leaders of RJD-Congress are experts in disrespecting our faith. The leaders of the RJD called the Prayag Kumbh Mela 'faltu'. A 'naamdar' of Congress said that the 'Chhath Maha Parv' is a drama. Bihar will never… pic.twitter.com/XnMJoM1UjL
— ANI (@ANI) November 2, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "राजद और कांग्रेस के बीच भारी मतभेद है. घोषणापत्र में कांग्रेस की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया. चुनाव से पहले उनके बीच इतनी नफरत है और चुनाव के बाद वे एक-दूसरे के खिलाफ हो जाएंगे. उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता."
'पाकिस्तान और कांग्रेस दोनों ही ऑपरेशन सिंदूर के सदमे से उबर नहीं पाए'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि, "जब पाकिस्तान में धमाके हो रहे थे, तब कांग्रेस के 'शाही परिवार' की नींद उड़ गई थी. आज तक पाकिस्तान और कांग्रेस के नामदार, दोनों ही ऑपरेशन सिंदूर के सदमे से उबर नहीं पाए हैं."
राजद ने महाकुंभ को 'फालतू' बताया- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने राजद पर तीखा हमला बोलते हुए पार्टी पर हिंदुओं की भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राजद ने महाकुंभ को 'फालतू' कहा और पवित्र छठ पूजा का अपमान किया. पीएम मोदी ने कहा कि, राज्य के संसाधनों पर पहला अधिकार बिहार के लोगों का होना चाहिए, घुसपैठियों का नहीं. कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने भीमराव अंबेडकर का अपमान इसलिए किया क्योंकि वे कांग्रेस के प्रथम परिवार से भी ज़्यादा लोकप्रिय हो रहे थे.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd T20I Live Score: शिवम दुबे ने खतरनाक लग रहे टिम डेविड को किया आउट, 74 रन बनाकर लौटे पवेलियन
ये भी पढ़ें: 'लड़ाई अगर करनी है तो अमित शाह और मोदी जी से करें', RSS पर खड़गे के बयान पर बोले बाबा रामदेव
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us