IND vs AUS 3rd T20I Live Score: सुंदर और जितेश ने पार कराई जीत की दहलीज, भारत ने 5 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल

IND vs AUS 3rd T20I Live Score: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए तीसरे टी-20 मैच को भारतीय क्रिकेट टीम ने 5 विकेट से जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है.

IND vs AUS 3rd T20I Live Score: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए तीसरे टी-20 मैच को भारतीय क्रिकेट टीम ने 5 विकेट से जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND vs AUS 3rd T20I Live Score Update

IND vs AUS 3rd T20I Live Score Update

IND vs AUS 3rd T20I Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल के मैदान पर खेला गया. पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. वहीं, दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की. मगर, अब तीसरा मैच भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत लिया है और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर पहुंचा दिया है.

Advertisment

  • Nov 02, 2025 17:16 IST

    भारत ने 5 विकेट से जीता मैच

    ऑस्ट्रेलिया के दिए 187 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है और 5 विकेट से तीसरा टी-20 मैच जीत लिया है. इस मुकाबले में भारत की जीत को दहलीज के पार वॉशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा ने पहुंचाया. सुंदर 49 पर और जितेश 22 रन पर नाबाद रहे.



  • Nov 02, 2025 17:06 IST

    IND vs AUS 3rd T20I Live Score: वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल की आतिशी बल्लेबाजी

    ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर ने 16वें ओवर और 17वें ओवर में मिलकर 19 रन बटोरे. 



  • Nov 02, 2025 16:56 IST

    IND vs AUS 3rd T20I Live Score: वाशिंगटन सुंदर पर टिकी टीम इंडिया की उम्मीदें

    भारत को जीत के लिए 30 गेंदों में 35 रन चाहिए, वाशिंगटन सुंदर पर नजरें टिकी हैं. उन्होंने 12 गेंदों में 30 रन बना दिए हैं. 



  • Nov 02, 2025 16:42 IST

    अक्षर पटेल हुए आउट

    टीम इंडिया की परेशानी बढ़ती जा रही है. 111 के स्कोर पर भारत ने चौथा विकेट गंवा दिया है. अक्षर पटेल 12 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए. अब वाशिंगटन सुंदर और 7 और तिलक वर्मा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 46 बॉल पर 66 रनों की जरूरत है.



  • Nov 02, 2025 16:26 IST

    सूर्या हुआ आउट

    टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. भारत ने 76 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया. कैप्टन सूर्यकुमार यादव 11 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 84 रन है. तिलक वर्मा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब जितेश शर्मा बैटिंग के लिए आए हैं.



  • Nov 02, 2025 16:13 IST

    शुभमन गिल हुआ सस्ते में आउट

    टीम इंडिया को शुभमन गिल के रुप में दूसरा झटका लगा है. उन्हें v नाथन एलिस ने आउट किया. गिल 15 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक चौका निकला. पावरप्ले खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 64 रन है. सूर्या 19 और तिलक वर्मा 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.



  • Nov 02, 2025 16:01 IST

    अभिषेक शर्मा हुए आउट

    ऑस्ट्रेलिया के दिए 187 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 33 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया. अभिषेक शर्मा प तूफानी पारी खेल रहे थे वो 16 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हो गए. अब सूर्यकुमार यादव बैटिंग के लिए आए हैं. शुभमन गिल 8 रन और सूर्या 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.



  • Nov 02, 2025 15:19 IST

    ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 187 रनों का लक्ष्य

    इस मैच में खराब शुरुआत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया है. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मैच में भारत को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड ने 38 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौका और 5 छक्के निकले. इसके अलावा मार्कस स्टोयनिस ने 39 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली और टीम के स्कोर को रनों तक पहुंचाया. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाने. वहीं शार्ट ने 15 गेंदों पर 26 रनों का योगदान दिया.

    भारत का लिए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट चटकाए. जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए. वहीं शिवम दुबे को एक सफलता मिली.



  • Nov 02, 2025 14:50 IST

    शिवम दुबे ने टिम डेविड को किया आउट

    ऑस्ट्रेलिया को शिवम दुबे ने पांचवां झटका दिया है. दुबे ने टिम डेविड को पवेलियन के रास्ता दिखाया जो बेहद ही खतरनाक फॉर्म में दिख रहे थे. तिलक वर्मा ने एक शानदार कैच पकड़ा. टिम डेविड 38 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. वहीं मार्कस 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. 14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 125 रन है.



  • Nov 02, 2025 14:33 IST

    वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में लिए 2 विकेट

    टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 2 झटके दिए. पहले उन्होंने कैप्टन मिचेल मार्श को आउट किया. मार्श 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद अगले ही गेंद पर मिचेल ओवन को चलता किया. ओवन खाता भी नहीं खोल पाए. 9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 75 रन है.



  • Nov 02, 2025 14:26 IST

    टिम डेविड ने जड़ा फिफ्टी

    टिम डेविड बहुत ही खतरनाक फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सिर्फ 23 बॉल पर फिफ्टी जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की है.



  • Nov 02, 2025 14:15 IST

    पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर बनाए 43 रन

    तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. 14 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खो दिए. दोनों विकट अर्शदीप सिंह ने लिए. ट्रैविस हेड 6 रन और जोश इंगलिश सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पावरप्ले के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 43 रन है. टिम डेविड 24 और मार्श 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.



  • Nov 02, 2025 14:04 IST

    तीसरे ओवर में अर्शदीप ने ऑस्ट्रेलिया को दिया दूसरा झटका

    इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था, लेकिन उन्हें इस मैच में मौका मिला और उन्होंने आते ही धमाल मचा दिया. अर्शदीप ने पहले ओवर में ट्रैविस हेड को 6 रन पर आउट किया. इसके बाद जोश इंगलिश को 1 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया.



  • Nov 02, 2025 13:54 IST

    अर्शदीप ने हेड को भेजा पवेलियन

    ऑस्ट्रेलिया को पहले ही ओवर में झटका लगा है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ट्रैविस हेड को आउट किया है. हेड 4 बॉल पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे.



  • Nov 02, 2025 13:26 IST

    IND vs AUS 3rd T20I Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

    ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन

    भारत: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह



  • Nov 02, 2025 13:20 IST

    IND vs AUS 3rd T20I Live Score: संजू सैमसन, हर्षित राणा और कुलदीप यादव हुए बाहर

    सूर्यकुमार यादव ने टॉस पर कंफर्म किया कि टीम इंडिया इस मुकाबले में 3 बदलाव के साथ उतरी है. संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा आए हैं. कुलदीप यादव को वाशिंगटन सुंदर से रिप्लेस किया गया है. अर्शदीप सिंह को हर्षित राणा की जगह मिली है. 



  • Nov 02, 2025 13:19 IST

    IND vs AUS 3rd T20I Live Score: भारत ने जीता टॉस, पहले करेंगे गेंदबाजी

    भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया 3 बड़े बदलाव के साथ उतरी है. 



  • Nov 02, 2025 12:16 IST

    IND vs AUS 3rd T20 Live Score: अर्शदीप सिंह को मिल सकता है मौका

    शुरुआती दोनों मैच में अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था, जिसके बाद काफी सवाल उठे थे. ऐसे में आज तीसरे T20 मैच में अर्शदीप को मौका मिल सकता है.



  • Nov 02, 2025 11:14 IST

    IND vs AUS 3rd T20 Live Score: बेलेरिव ओवल की पिच का मिजाज

    बेलेरिव ओवल की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजी करने आसान होता है. हालांकि यहां शुरुआती की परिस्थितियां में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, क्योंकि उन्हें मूवमेंट मिलता है. इस मैदान पर अभी तक 14 मैच खेले गए हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 154 रन है. जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 141 रन रहा है. वहीं इस मैदान पर पिछले 5 मैचों की बात करें तो टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 3 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने चाहेगी.



  • Nov 02, 2025 10:42 IST

    IND vs AUS 3rd T20I Live Score: बेलेरिव ओवल में कभी नहीं हारा ऑस्ट्रेलिया

    ऑस्ट्रेलिया ने बेलेरिव ओवल के मैदान पर अब तक कुल 5 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सभी 5 मैच जीते हैं. पिछली बार टीम ने 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ होबार्ट में टी-20 मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस रिकॉर्ड को देख टीम इंडिया की टेंशन जरूर बढ़ी होगी.



  • Nov 02, 2025 10:06 IST

    IND vs AUS 3rd T20I Live Score: टी20 में पहली बार बेलेरिव ओवल के मैदान पर उतरेगा भारत

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच होबार्ट के बेलेरिव ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. बता दें कि टीम इंडिया के पास इस मैदान पर खेलने का कोई अनुभव नहीं है, क्योंकि भारतीय टीम पहली बार इस मैदान पर टी20 मैच खेलने जा रही है. ऐसे में कंगारू टीम को इस मैदान पर हराना आसान नहीं होने वाला है.



  • Nov 02, 2025 10:05 IST

    IND vs AUS 3rd T20I Live Score: दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा तीसरा टी20 मैच

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला तीसरा टी20 मैच आज दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा. इससे आधे घंटे पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए आएंगे.



ind vs aus 3rd t20 IND vs AUS Live Score IND vs AUS Live
Advertisment