Advertisment

पटना में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने अमित शाह की वर्चुअल रैली का थाली बजाकर किया विरोध

राजधानी पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव ने आज होने वाली गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली और प्रवासी मजदूरों की स्थिति को लेकर अपना विरोध जताते हुए बर्तन बजाए.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
RJD Protest

राबड़ी देवी और तेजस्वी ने अमित शाह की रैली का थाली बजाकर किया विरोध( Photo Credit : News State)

Advertisment

केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) की बिहार में वर्चुअल रैली से पहले जमकर विरोध शुरू हो गया है. बिहार की विपक्षी पार्टी राजद (RJD) ने थाली-कटोरा पीटकर शाह की वर्चुअल रैली को विरोध किया है. राजधानी पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव ने आज होने वाली गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली और प्रवासी मजदूरों की स्थिति को लेकर अपना विरोध जताते हुए बर्तन बजाए.

यह वीडियो देखें: पटना में RJD नेताओं के खिलाफ टंगा नया पोस्टर, लिखा- कैदी पीट रहे थाली, जनता बजाओ ताली

राष्ट्रीय जनता दल ने श्रमिकों और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया था कि 11 बजे से 11 बजकर 11 मिनट तक श्रमिक भाई की खाली थाली और बीजेपी की डिजिटल रैली के प्रतिकार में थाली-कटोरा बजाना है. इसी के तहत पटना में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव समेत तमाम राजद नेताओं ने हाथों में थाली लेकर बजाई. इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.\

यह वीडियो देखें: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज फूंकेगी बिगुल, अमित शाह करेंगे वर्चुअल रैली

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोरोनावायरस महामारी के बीच ही बिहार में आज से चुनावी अभियान शुरू करने जा रही है. इस क्रम में पार्टी वर्चुअल रैली का दौर शुरू करेगी और इस सिलसिले की शुरुआत आज दिल्ली से हो रही है. गृह मंत्री अमित शाह एक वर्चुअल रैली के जरिए बिहार में लोगों को संबोधित करेंगे. 'बिहार-जनसंवाद' नाम वाली वर्चुअल रैली के जरिए 2 लाख लोग गृह मंत्री अमित शाह का भाषण सुनेंगे. रेली शाम 4 बजे होगी और इसके मद्देनजर वीडियो लिंक भी लोगों को भेज दिए गए हैं. 

यह वीडियो देखें: दिल्ली में सस्ती हुई शराब, केजरीवाल सरकार ने हटाया कोरोना टैक्स

गौरतलब है कि रैली को लेकर खास तैयारियां की गईं है. रैली को आम रैली का लुक देने के लिए बिहार के 72 हजार बूथों पर 72 हजार एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं. एलईडी स्क्रीन उन लोगों के लिए लगाए गए हैं, जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है. हर विधानसभा क्षेत्र में 4.5 हजार लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ने का टारगेट है. साथ ही रैली के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि किसी भी कीमत पर सभा स्थल पर 50 लोगों से अधिक की भीड़ ना हो. जहां जहां भीड़ जुटेगी, वहां लोगों के लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था करने को भी कहा गया है.

यह वीडियो देखें: 

RJD Bihar Tejashwi yadav amit shah
Advertisment
Advertisment
Advertisment