/newsnation/media/media_files/2025/09/03/tejashwi-yadav-dance-2025-09-03-11-40-47.jpg)
Tejashwi Yadav Dance Video Photograph: (Social Media)
पटना के मरीन ड्राइव से तेजस्वी यादव का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव युवाओं के साथ मस्ती भरे अंदाज में डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वह कैजुअल लुक में, ढीला-ढाला पायजामा और टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि तेजस्वी यादव सड़क पर कुछ लड़कों को डांस करते देख रुक जाते हैं और फिर उनके साथ थिरकने लगते हैं. खास बात यह रही कि एक लड़का उन्हें स्टेप सिखाता है और तेजस्वी उसे पूरे मजे से फॉलो करते हैं.
वीडियो में भोजपुरी गाना बज रहा है और तेजस्वी ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ का मशहूर डांस स्टेप भी करते नजर आते हैं. उनकी यह जॉली मूड वाली झलक लोगों को खूब पसंद आ रही है.
बहन रोहिणी ने शेयर किया वीडियो
तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने भी यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “दिल तो बच्चा ही है जी... मस्ती टाइम @ पटना मरीन ड्राइव.” इसके अलावा उन्होंने और भी वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें तेजस्वी युवाओं संग डांस और मस्ती करते दिखते हैं. रोहिणी ने लिखा कि बिहार के युवा बदलाव चाहते हैं और तेजस्वी की अगुवाई में ही राज्य आगे बढ़ेगा.
Lalu_ Bina_chalu_E_Bihar_Na_hoe💕 pic.twitter.com/qQk89dpgVy
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) September 2, 2025
तेजस्वी यादव ने भी अपने सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि 16 दिन की वोटर अधिकार यात्रा खत्म होने के बाद रात में भांजे के कहने पर मरीन ड्राइव गए थे. रास्ते में युवाओं से मुलाकात हुई, जिन्होंने उन्हें गाने और डांस में शामिल किया.
गर्मी, बारिश और उमस के बीच कल 16 दिनों तक चली वोटर अधिकार यात्रा समाप्त हुई।
— Tejashwi Yadav (@TejashwiYdvRJD) September 2, 2025
रात्रि में सिंगापुर से आए भांजे ने कहा ड्राइव पर चले।
रास्ते में सड़क पर कुछ युवा साथी कलाकार मिले। वो गाना गा रहे थे, रील्स बना रहे थे। आग्रह करने लगे तो हमने भी हाथ-पैर आजमाए।
हम सब सहजता, सरलता और… pic.twitter.com/xyXrKlnE81
युवाओं को साधने की रणनीति
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 16 दिनों की यात्रा ने उन्हें यह एहसास दिलाया कि बिहार के युवा जाति-धर्म से ऊपर उठकर विकास और रोजगार की राजनीति चाहते हैं. यात्रा के दौरान उन्होंने युवाओं के साथ गाना गाया, डांस किया और उनकी आकांक्षाओं को समझने की कोशिश की.
स्पष्ट है कि इस बार बिहार चुनाव में केवल वोट नहीं बल्कि युवाओं का विश्वास और ऊर्जा भी बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं. विपक्षी महागठबंधन युवाओं को अपने साथ जोड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है.
यह भी पढ़ें- पटना में शुरू हुई पहली ओपन डबल डेकर बस सेवा, मिलेगा गंगा दर्शन का नया अनुभव
यह भी पढ़ें- बिहार की धरती पर होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन, राजगीर स्टेडियम में होंगे बड़े मैच