बिहार की धरती पर होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन, राजगीर स्टेडियम में होंगे बड़े मैच

बिहार में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और राज्य स्तरीय क्रिकेट मैच होंगे. अब आप क्रिकेट जगत के बड़े खिलाड़ियों को बिहार की धरती पर भी खेलते हुए देखेंगे.

बिहार में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और राज्य स्तरीय क्रिकेट मैच होंगे. अब आप क्रिकेट जगत के बड़े खिलाड़ियों को बिहार की धरती पर भी खेलते हुए देखेंगे.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Rajgir international cricket stadium

राजगीर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम Photograph: (IG)

बिहार में अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों का आयोजन होना तय हो गया है. राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को हुए अपने अहम फैसले में राजगीर स्थित नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) को सौंपने की मंजूरी दे दी है. इससे बिहार के खेल इतिहास में नया अध्याय जुड़ गया है.

तो अब बिहार में भी होगा क्रिकेट मैच

Advertisment

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि राजगीर में निर्मित राज्य खेल अकादमी-सह-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को रख-रखाव और संचालन की जिम्मेदारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को दी जाएगी. बीसीए, जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से संबद्ध है, अब इस स्टेडियम का प्रबंधन करेगा और यहां घरेलू व अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन किया जा सकेगा.

खिलाड़ियों के लिए नई सौगात

बैठक में खिलाड़ियों के हित में कई और फैसले भी लिए गए. मंत्रिमंडल ने तय किया कि अब राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों और प्रदर्शन के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाएगी. इसके लिए बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ी सीधी नियुक्ति नियमावली, 2023 को लागू किया जाएगा. इस प्रावधान के तहत हर साल किसी भी खेल विधा में 5 पुरुष और 5 महिला खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति की जाएगी. शर्त यह होगी कि ये खिलाड़ी बिहार के मूल निवासी हों.

पुनपुन में बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

खेल अवसंरचना को मजबूत करने के लिए मंत्रिमंडल ने पुनपुन अंचल के डुमरी में 100 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की भी स्वीकृति दी है. इस परियोजना पर 574.34 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार किया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि इसके निर्माण से बिहार में बड़े पैमाने पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन संभव हो सकेगा और खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण भी मिलेगा.

बिहार में खेलों की प्रगति

अपर मुख्य सचिव चौधरी ने कहा कि हाल के वर्षों में बिहार ने खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है. नई खेल नीतियों और अवसंरचनाओं के निर्माण से युवाओं को अवसर मिल रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का संचालन बीसीए को मिलने से न केवल बिहार के खिलाड़ियों को फायदा होगा, बल्कि राज्य भी बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर देश-दुनिया में अपनी पहचान बना सकेगा.

ये भी पढ़ें- पटना मेट्रो में नौकरी तलाश रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर, नहीं तो आ सकती है बड़ी मुसीबत

Rajgir News Rajgir Cricket Rajgir Cricket Stadium Rajgir International Cricket Stadium Bihar
Advertisment