/newsnation/media/media_files/2025/09/01/patna-metro-fake-job-fraud-2025-09-01-20-45-56.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
Bihar Fraud Case: पटना में मेट्रो नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं. पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) ने इस संबंध में आधिकारिक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि फर्जी विज्ञापन, वेबसाइट, सोशल मीडिया पोस्ट और ई-मेल के जरिए युवाओं को नौकरी का लालच दिया जा रहा है. इन विज्ञापनों में आवेदन शुल्क और बैंक विवरण मांगकर धोखाधड़ी की जा रही है. निगम ने साफ कर दिया है कि वर्तमान में कोई भी भर्ती प्रक्रिया नहीं चल रही है.
निगम का आधिकारिक बयान
सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में पटना मेट्रो ने स्पष्ट किया कि उसने न तो किसी पद के लिए विज्ञापन जारी किया है और न ही किसी निजी संस्था, एजेंसी या वेबसाइट को भर्ती की अनुमति दी है. निगम ने कहा कि ये सभी गतिविधियां फर्जी हैं और उम्मीदवारों को सतर्क रहने की जरूरत है.
भविष्य की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर सफाई
पटना मेट्रो ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में जब भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी, तब उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का शुल्क, बैंक खाता विवरण या वित्तीय जानकारी नहीं ली जाएगी. भर्ती से संबंधित सभी आधिकारिक सूचनाएं केवल बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या मान्यता प्राप्त अखबारों में ही प्रकाशित की जाएंगी.
युवाओं को सतर्क रहने की अपील
निगम ने युवाओं और संभावित अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी फर्जी कॉल, संदेश, ई-मेल या विज्ञापन पर भरोसा न करें और न ही अपनी व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी साझा करें. निगम ने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति इन ठगों के जाल में फंसता है, तो निगम किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं लेगा.
साइबर ठगी के मामलों में बढ़ोतरी
विशेषज्ञों का कहना है कि ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ठग बेरोजगार युवाओं को निशाना बना रहे हैं. मेट्रो जैसी बड़ी परियोजनाओं के नाम पर ऐसे विज्ञापन तेजी से फैलाए जाते हैं, जिससे भोले-भाले लोग आसानी से शिकार बन जाते हैं. पटना मेट्रो का यह बयान साफ करता है कि वर्तमान में किसी भी तरह की भर्ती प्रक्रिया नहीं चल रही है. इसलिए युवाओं को सतर्क रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध लिंक, ई-मेल या संदेश पर तुरंत साइबर क्राइम शाखा को शिकायत करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: सीबीआई को बड़ी कामयाबी, अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड सिंडिकेट का सरगना गिरफ्तार