/newsnation/media/media_files/2025/05/19/ZkHqoFm0sa3RS2fBaTwV.jpg)
Bihar sports university Photograph: (news nation)
Patna: राजगीर स्थित बिहार खेल विश्वविद्यालय (BSUR) एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT), पटना के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 19 मई 2025 को शारीरिक शिक्षा के व्याख्याताओं के लिए एक सप्ताहीय आवासीय एडवांस्ड रिफ्रेशर कोर्स की शुरुआत हुई. इस कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय परिसर में पूर्वाह्न 10 बजे उन्मुखीकरण सत्र के साथ हुआ.
ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण
उल्लेखनीय है कि यह प्रशिक्षण कोर्स विश्वविद्यालय और SCERT के बीच हुए समझौता ज्ञापन (MoU) के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर से आमंत्रित विशेषज्ञ और विज़िटिंग फैकल्टी प्रतिभाग कर रहे हैं. अगले छह दिनों तक प्रतिभागियों को शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान से संबंधित नवीनतम शोध, तकनीकी नवाचार और शैक्षिक दृष्टिकोणों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण का संचालन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा रहा है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/19/ExaQ5tJ0FmMsWTZsfrpe.jpeg)
अधिकतम क्षमता इतनी निर्धारित
इस कोर्स की अधिकतम क्षमता 50 प्रतिभागियों की निर्धारित की गई है. विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की 3 मई 2025 को हुई बैठक में परीक्षा नियंत्रक-सह-डीन निशिकांत तिवारी को कोर्स निदेशक नियुक्त किया गया है. प्रशिक्षण के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा.
/newsnation/media/media_files/2025/05/19/t2xO8E5dTM5ph4SPKNKo.jpeg)
मौके पर रहे ये खास उपस्थित
उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा (सेवानिवृत्त भा.प्र.से.), कुलसचिव रजनी कांत (सेवानिवृत्त भा.प्र.से.), कोर्स निदेशक निशिकांत तिवारी और एससीईआरटी के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. सैयद मोहम्मद अयूब उपस्थित रहे. इस अवसर पर कुलपति शिशिर सिन्हा ने कहा कि खेल के क्षेत्र में तकनीकी उन्नयन समय की आवश्यकता है और यह कोर्स शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में ज्ञानवृद्धि एवं शोध को प्रोत्साहित करेगा.
सत्र में तीन विशेषज्ञों ने प्रस्तुत किए विचार
पहले दिन के सत्र में तीन विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रस्तुत किए. निशिकांत तिवारी ने विश्वविद्यालय की संरचना और अधिनियमों की जानकारी दी. प्रो. योगेश चंद्र ठाकुर (हरियाणा खेल विश्वविद्यालय) ने खेलों के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य पर प्रस्तुति दी, जबकि प्रो. डॉ. ललित शर्मा (IGIPESS, नई दिल्ली) ने खेल मनोविज्ञान पर व्याख्यान दिया.
यह भी पढ़ें: Bihar Elections: चुनाव से पहले बिहार में हलचल तेज, अचानक नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे चिराग पासवान
यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: पुरानी रंजिश को लेकर युवक को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली, मौके पर मौत