Bihar Elections: चुनाव से पहले बिहार में हलचल तेज, अचानक नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे चिराग पासवान

Bihar Elections: बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान ने अचानक CM नीतीश कुमार से मुलाकात की, जिससे राजनीति सरगर्मी बढ़ गई है. जानिए पूरा मामला

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Bihar File

Bihar Elections

बिहार में चुनाव होने वाले हैं. बिहार चुनाव पर इन दिनों हर किसी की नजरें बनी हुई हैं. इस बीच, बिहार से बड़ी खबर आई है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे.

Advertisment

इसलिए हुई मुलाकात

सरकार भले ही इस भेंट को औपचारिक भेंट बता रही है लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं बढ़ गई हैं. अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. सरकार से जुड़े सूत्रों की मानें तो चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री के साथ फूड प्रोसेसिंग से जुड़ी ईकाईयों के बारे में बात की. सोमवार को इस वजह से होने वाले एक आयोजन को लेकर भी उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की. मुख्यमंत्री ने चिराग पासवान को इसके लिए बधाई दी.

चिराग की पार्टी ने की नीतीश कुमार की तारीफ

बता दें, लंबे टाइम के बाद चिराग पासवान मुख्यमंत्री से मिलने के लिए सीएम हाउस पहुंचे थे. पासवान के साथ उनकी पार्टी के कुछ नेता भई शामिल थे. चिराग की पार्टी का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए पूर्ण रूप से एकजुट है. 

एनडीए नेताओं से मुलाकात कर रहे है नीतीश कुमार

चुनाव से पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक नई पहल शुरू की है. इसके तहत वे बिहार एनडीए के नेताओं से अलग-अलग मुलाकात कर रहे हैं. चुनाव को लेकर नीतीश कुमार मुलाकात के दौरान विचार-विमर्श करते हैं. जदयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ  बैठक करने के साथ-साथ नीतीश कुमार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी बात कर रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा के साथ भी उनकी मुलाकात हो चुकी है. कहा जा रहा है कि चिराग पासवान से नीतीश कुमार की मुलाकात भी मुख्यमंत्री के मुलाकात श्रृंख्ला का ही हिस्सा है. 

 

 

Nitish Kumar Chirag Paswan bihar-elections
      
Advertisment