Ara Crime News: बिहार के आरा जिले से एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है. यहां टाउन थाना क्षेत्र स्थित सपना सिनेमा मोड़ के पास अंबेडकर कॉलोनी में रविवार को तीन अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने पुरानी रंजिश में 18 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बिर्जू राम के रूप में हुई है, जो सुधामा राम का पुत्र था.
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बिर्जू गोली लगने के बाद वह जान बचाने के लिए पास के एक घर में भागा, लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा किया और दोबारा गोली मार दी. उसे तीन गोलियां लगीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मौके से जोड़े साक्ष्य
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ परिचय कुमार, आरा टाउन थाना प्रभारी देवराज राय और जिला खुफिया इकाई की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए.
एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश का प्रतीत होता है. मृतक बिर्जू का बड़ा भाई वीरा राम वर्ष 2022 में हुए एक हत्या के मामले में आरोपी है. पुलिस को आशंका है कि हमलावर वीरा को मारने आए थे, लेकिन उसके न मिलने पर उन्होंने उसके छोटे भाई बिर्जू को निशाना बना लिया.
सामने आई वारदात की वजह
हालांकि, पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. मृतक के पिता सुधामा राम ने बताया कि उनका बेटा इलाके में हो रही अवैध शराब की तस्करी का विरोध करता था. करीब पांच महीने पहले भी उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी. फिलहाल, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. इलाके में तनाव का माहौल है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है.
यह भी पढ़ें: Bihar Road Accident: भागलपुर में रफ्तार बनी काल, स्कॉर्पियो और बाइक में जोरदार टक्कर, मौके पर दो की मौत
यह भी पढ़ें: Bihar Liquor Seized: पुलिस के हत्थे चढ़े 6 तस्कर, भूसे में छुपाकर ले जा रहे थे 1798 लीटर अंग्रेजी शराब