Bihar Road Accident: भागलपुर में रफ्तार बनी काल, स्कॉर्पियो और बाइक में जोरदार टक्कर, मौके पर दो की मौत

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में उस वक्त चीख-पुकार मच गई जब यहां एक स्कॉर्पियो और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो की मौत हो गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bhagalpur Road Accident

Bhagalpur Road Accident Photograph: (social)

Bihar Road Accident: बिहार के भागलपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. पूरा मामला कजरैली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल के पास शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे का बताया जा रहा है. 

Advertisment

ऐसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक भागलपुर की दिशा से आ रहे थे, जबकि स्कॉर्पियो कजरैली की ओर से तेज गति में चली आ रही थी. जैसे ही दोनों वाहन ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल के समीप पहुंचे, स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार करीब 50 मीटर तक सड़क पर घिसटते चले गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये है मृतकों की पहचान 

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही कजरैली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस को मृतकों में से एक के पास से मोबाइल मिला, जिसके जरिए उसकी पहचान मुंगेर जिले के तेघड़ा गांव निवासी अनिष कुमार सिंह, पिता महेश प्रसाद सिंह के रूप में हुई. दूसरे युवक की पहचान देर रात तक नहीं हो सकी थी.

कौन है स्कॉर्पियो का मालिक

घटनास्थल से पुलिस को राशी सीड्स कंपनी का बीज का पर्चा भी मिला है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि मृतक किसी बीज कंपनी से जुड़े हो सकते हैं. पुलिस ने स्कॉर्पियो और बाइक दोनों को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो कजरैली निवासी दिलीप चौधरी की है.

चालक की तलाश में पुलिस

थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि स्कॉर्पियो चालक नशे की हालत में था या नहीं. पुलिस वाहन मालिक और संभावित चालक की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें: Bihar Accident: भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत, 2 घायल

यह भी पढ़ें: Bihar Cabinet: ऑपरेशन सिंदूर में शहीदों के परिजनों को 50 लाख मुआवजा, कैबिनेट बैठक में 69 एजेंडों पर लगी मुहर

Bhagalpur News in Hindi Bhagalpur News Bihar News Bihar road accident state news state News in Hindi
      
Advertisment