बिहार के भागलपुर जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई है और दो गंभीर रूप से घायल बताई जा रही हैं. हादसा सुल्तानगंज थानाक्षेत्र में गनगनिया के पास हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार हाईवा ने चार महिलाओं को कुचल दिया है. इस हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है तो वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए पास ही के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
सुबह 5 बजे की घटना
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सुल्तानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हादसा सुबह करीब 5 बजे का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार चारों महिलाएं सुबह टहल रही थी, इस दौरान एक तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. मौके पर भारी संख्या में भीड़ भी जुट गई और घायल महिलाओं को अस्पताल लेकर जाया गया. जहां डॉक्टरों इलाज कर रहे हैं.
लोगों ने जाम किया हाईवे
पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए लोगों ने NH 80 को जाम कर दिया. फिर पुलिस की समझाइश और कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोला. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाईवा को जब्त कर लिया है और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से महिलाओं के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
HIGHLIGHTS
- भागलपुर में भीषण सड़क
- तेज रफ्तार हाईवा ने 4 महिलाओं का कुचला
- 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत, 2 गंभीर घायल
- मामले की जांच में जुटी पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand