Bihar Liquor Seized: पुलिस के हत्थे चढ़े 6 तस्कर, भूसे में छुपाकर ले जा रहे थे 1798 लीटर अंग्रेजी शराब

Vaishali News: बिहार के वैशाली में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां शराबबंदी के बावजूद तस्कर भूसे छुपाकर अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे थे. बताया जा रहा है कि करीब 1798 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है.

Vaishali News: बिहार के वैशाली में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां शराबबंदी के बावजूद तस्कर भूसे छुपाकर अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे थे. बताया जा रहा है कि करीब 1798 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bihar illegal Liquor Seized

Bihar illegal Liquor Seized Photograph: (Social)

Bihar Liquor Smuggling Case: बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपनाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं. इसी कड़ी में पटना मद्य निषेध इकाई को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बराटी थाना पुलिस और एएलटीएफ (ALTF) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बिदुपुर बाजार रोड पुलिया के पास से एक 6 पहिए वाले ट्रक और एक स्कॉर्पियो को जब्त कर 1798.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. इस दौरान अंतरराज्यीय व अंतरजिला स्तर के छह शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में चार व्यक्ति स्कॉर्पियो से पासिंग का काम कर रहे थे, जबकि ट्रक चालक और खलासी भी गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए छह तस्करों में से दो झारखंड और 4 गया जिले के रहने वाले बताए गए हैं.

ऐसे हुई कार्रवाई

एसपी ललित मोहन शर्मा ने मीडिया को बताया कि मद्य निषेध विभाग, पटना से मिली गुप्त सूचना के अनुसार सफेद रंग की स्कॉर्पियो और एक डीसीएम ट्रक बिदुपुर बाजार रोड से होकर महुआ की ओर शराब लेकर जाने वाली थी. सूचना मिलते ही बराटी थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम बिदुपुर बाजार रोड पुलिया पर पहुंची और दोनों संदिग्ध वाहनों को रोका.

स्कॉर्पियो सवार चारों युवकों ने पूछताछ में अपने नाम कृष्ण प्रजापति, कुंदन कुमार, अविनाश कुमार और अभिनंदन कुमार बताया. जब उनसे ट्रक के बारे में पूछा गया तो वे पहले हिचकिचाए लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि ट्रक में अंग्रेजी शराब लदी है और वे पासिंग का काम कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर मनोज यादव और खलासी सरवन कुमार को भी हिरासत में ले लिया.

भूसे में छुपाकर हो रही थी तस्करी

ट्रक की तलाशी लेने पर पाया गया कि उसमें धान का भूसा भरा हुआ था, जिसके नीचे भारी मात्रा में शराब छुपाई गई थी. ट्रक से इंपीरियल ब्लू 375 एमएल की 111 कार्टून (करीब 999 लीटर), रॉयल स्टैग 375 एमएल की 87 कार्टून (करीब 783 लीटर) और रॉयल स्टैग 750 एमएल की 22 बोतल (करीब 16.5 लीटर) बरामद की गई. कुल मिलाकर 1798.5 लीटर अंग्रेजी शराब मिली, जिस पर ‘फॉर सेल इन पंजाब’ और ‘फॉर सेल इन झारखंड’ लिखा था. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस अब इस तस्करी गिरोह के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.

bihar liquor smuggling Bihar liquor case Bihar liquor Latest Vaishali News Vaishali News bihar crime news in hindi Bihar Crime News Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment