logo-image

लद्दाख में शहीद जवानों को PM मोदी ने किया नमन, बोले, बिहार रेजीमेंट की वीरता पर हर किसी को गर्व

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों को पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने बिहार के 5 शहीद जवानों को भी नमन किया.

Updated on: 20 Jun 2020, 01:19 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए गरीब कल्याण रोजगार योजना लॉन्च कर दी है. इस दौरान पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों को पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने बिहार के 5 शहीद जवानों को भी नमन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैं देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देता हूं. उन्होंने कहा कि हर किसी को बिहार रेजीमेंट की वीरता पर गर्व है.

यह भी पढ़ें: Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत, 116 जिलों को मिलेगा लाभ

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लद्दाख में हमारे बहादुरों द्वारा किए गए बलिदान पर देश को गर्व है. उन्होंने कहा, 'आज जब मैं बिहार के लोगों से बात कर रहा हूं, तो मैं कहूंगा कि वीरता बिहार रेजिमेंट की थी, हर बिहारी को इस पर गर्व है. मैं उन बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना जीवन लगा दिया.'

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट और प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर अपनी बात कही. उन्होंने इस दौरान कई प्रवासी मजदूरों से भी बातचीत की. पीएम मोदी ने कहा, 'कोरोना का इतना बड़ा संकट, पूरी दुनिया जिसके सामने हिल गई, सहम गई, लेकिन आप डटकर खड़े रहे. भारत के गावों में तो कोरोना का जिस तरह मुकाबला किया है, उसने शहरों को भी बहुत बड़ा सबक दिया है. सोचिए, 6 लाख से ज्यादा गांवों वाला हमारा देश, जिनमें भारत की दो-तिहाई से ज्यादा आबादी, करीब-करीब 80-85 करोड़ लोग जहां रहते हैं, उस ग्रामीण भारत में कोरोना के संक्रमण को आपने बहुत ही प्रभावी तरीके से रोका है.'

यह भी पढ़ें: जम्मू में BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, भारी मात्रा में हथियार बरामद

उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी जनसंख्या का कोरोना का इतने साहस से मुकाबला करना, इतनी सफलता से मुकाबला करना, बहुत बड़ी बात है. इस सफलता के पीछे हमारे ग्रामीण भारत की जागरूकता ने काम किया है. लेकिन इसमें भी ग्राउंड पर काम करने वाले हमारे साथी, ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी वर्कर, आशावर्कर्स, जीविका दीदी, इन सभी ने बहुत बेहतरीन काम किया है. ये सभी वाहवाही के पात्र हैं, प्रशंसा के पात्र हैं. 

मोदी ने कहा, 'कोई पीठ थपथपाए या न थपथपाए, मैं आपकी जय-जयकार करता हूं. आपने अपने हजारों-लाखों लोगों को कोरोना से बचाने का पुण्य किया है. वैसे मुझे बताया गया है कि परसो से पटना में कोरोना टेस्टिंग के एक बड़ी आधुनिक टेस्टिंग मशीन भी काम शुरू करने वाली है. इस मशीन से करीब-करीब 1500 टेस्ट एक ही दिन में करने संभव होंगे. आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है. आज गरीब के कल्याण के लिए, उसके रोजगार के लिए एक बहुत बड़ा अभियान शुरू हुआ है. ये अभियान समर्पित है हमारे श्रमिक भाई-बहनों के लिए, हमारे गांवों में रहने वाले नौजवानों-बहनों-बेटियों के लिए.'

यह भी पढ़ें: हम गलवान के बहादुरों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे: IAF चीफ आरकेएस भदौरिया

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मेरे श्रमिक साथियों, देश आपकी भावनाओं को भी समझता है और आपकी जरूरतों को भी. आज खगड़िया से शुरू हो रहा गरीब कल्याण रोज़गार अभियान इसी भावना, इसी जरूरत को पूरा करने का बहुत बड़ा साधन है. हमारा प्रयास है कि इस अभियान के जरिए श्रमिकों और कामगारों को घर के पास ही काम दिया जाए. अभी तक आप अपने हुनर और मेहनत से शहरों को आगे बढ़ा रहे थे, अब अपने गांव को और अपने इलाके को आगे बढ़ाएंगे.' 

यह वीडियो देखें: