'महिलाएं जब घर की मालकिन होती हैं उनकी आवाज का भी वजन बढ़ जाता है', जीविका निधि योजना के उद्घाटन के बाद बोले PM मोदी

PM Modi Address: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार में जीविका निधि योजना का का उद्घाटन किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने इस योजना के तहत 105 करोड़ रुपये ट्रांसफर भी किए. साथ ही पीएम मोदी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया.

PM Modi Address: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार में जीविका निधि योजना का का उद्घाटन किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने इस योजना के तहत 105 करोड़ रुपये ट्रांसफर भी किए. साथ ही पीएम मोदी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (Social Media)

PM Modi Address: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार में जीविका निधि का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. बिहार की नीतीश सरकार ने इसके लिए 1000 रुपये की स्वीकृति दी है. जिसमें से पीएम मोदी ने मंगलवार को 105 करोड़ रुपये की राशि जीविका निधि के बैंक खाते में ट्रांसफर की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को भी संबोधित किया.

Advertisment

पीएम मोदी ने किया महिलाओं को संबोधित

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, मंगलवार के दिन बहुत मंगल काम की शुरुआत हो रही है. बिहार की माताओं बहनों को एक नई सुविधा मिलने जा रही है. इससे गांव-गांव में जीविका से जुड़ी बहनों को अब और आसानी से पैसा मिलेगा, उन्हें और आर्थिक मदद मिलेगी. इससे उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. पीएम मोदी ने कहा कि जीविका निधि की व्यवस्था पूरी तरह से डिजिटल है. सभी काम फोन से ही हो जाएगा.

सशक्त महिलाएं विकसित भारत का आधार- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि, विकसित भारत का बहुत बड़ा आधार भारत की सशक्त महिलाएं हैं. महिलाओं को सशक्त करने के लिए जरूरी है उनकी जिंदगी से हर प्रकार की मुश्किलें कम हो जाएं. पीएम मोदी ने कहा कि इसी लिए हम महिलाओं बहनों और बेटियों को सशक्त करने के लिए बहुत काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमने महिलाओं के लिए करोड़ों शौचालय बनवाएं, जिससे उन्हें खुले में शौच करने से मुक्ति मिले. पीएम ने कहा कि हमने पक्के घर बनवाएं.

'महिलाएं जब घर की मालकिन होती हैं उनकी आवाज का भी वजन बढ़ जाता है'

पीएम मोदी ने कहा कि हो सके तो उन घरों को महिलाओं के नाम पर हो. महिला जब घर की मालकिन होती है तो उसकी आवाज का भी वजन बढ़ जाता है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि, हमने पीने के साफ पानी का संकट खत्म करने के लिए हर घर जल योजना चलाई. माताओं बहनों को इलाज की परेशानी न हो इसलिए हमने पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराने वाली आयुष्मान योजना चलाई. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार मुफ्त राशन की योजना भी चला रही है. इस योजना ने हर मां को इस चिंता से मुक्ति दिलाई है कि आज घर में बच्चों को पेट कैसे भरेगा.

ये भी पढ़ें: Sudan Landslide: सूडान के मध्य दारफुर में भारी बारिश के बाद भूस्खलन, मलबे में दबा पूरा गांव, 1000 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें: वो दिन दूर नहीं जब भारत की सबसे छोटी चिप दुनिया में सबसे बड़ा बदलाव लाएगी : PM मोदी

PM modi Nitish Kumar Jeevika Nidhi Jeevika Nidhi Scheme Bihar Jeevika Nidhi Scheme
Advertisment