/newsnation/media/media_files/2025/09/02/pm-modi-2025-09-02-11-37-03.jpg)
PM Modi Photograph: (ANI)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकॉन इंडिया 2025 कार्यक्रम में कहा कि यहां दुनिया भर के सेमीकंडक्टर से जुड़े विशेषज्ञ मौजूद हैं. 40-50 से ज़्यादा देशों का प्रतिनिधित्व यहां है और भारत का इनोवेशन और युवा शक्ति भी यहां दिखाई दे रही है. इस संयोजन का एक ही संदेश है - दुनिया भारत पर भरोसा करती है, दुनिया भारत पर विश्वास करती है और दुनिया भारत के साथ सेमीकंडक्टर का भविष्य बनाने के लिए तैयार है.
#WATCH | At Semicon India 2025, Prime Minister Narendra Modi says, "In the year 2021, we started the Semicon India program. By the year 2023, India's first semiconductor plant was approved. In 2024, we approved additional plants. In 2025, we cleared five additional projects.… pic.twitter.com/WtfNNFy3aw
— ANI (@ANI) September 2, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सेमीकॉन इंडिया के इस आयोजन में आए आप सभी लोगों का मैं स्वागत करता हूं. आप सभी विकसित भारत की, आत्मनिर्भर भारत की यात्रा में हमारे बहुत महत्वपूर्ण भागीदार हैं. कुछ दिन पहले ही इस वर्ष की पहली तिमाही के GDP आंकड़े सामने आए हैं, एक बार फिर भारत ने हर उम्मीद, हर अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी पिछली शताब्दी तेल से प्रभावित थी, दुनिया का भाग्य तेल के कुओं से तय होता था. लेकिन 21वीं सदी की ताकत एक छोटी सी चिप में सिमटी है. यह चिप भले ही छोटी हो, लेकिन इसमें दुनिया की प्रगति को एक बड़ी गति देने की ताकत है. इसीलिए आज सेमीकंडक्टर का वैश्विक बाजार 600 अरब डॉलर तक पहुंच रहा है और अगले कुछ वर्षों में यह 1 ट्रिलियन डॉलर को भी पार कर जाएगा. मुझे विश्वास है कि जिस गति से भारत सेमीकंडक्टर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है, इस 1 ट्रिलियन डॉलर के बाजार में भारत की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी होने वाली है.
#WATCH | At Semicon India 2025, Prime Minister Narendra Modi says, "It is said in the semiconductor world that oil was black gold, but chips are digital diamonds. Our last century was shaped by oil... But the power of the 21st century is limited to a small chip. This chip has the… pic.twitter.com/EXKQDOzc3e
— ANI (@ANI) September 2, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकॉन इंडिया 2025 कार्यक्रम में कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भारत की सबसे छोटी चिप दुनिया में सबसे बड़ा बदलाव लाएगी. बेशक, हमारी यात्रा देर से शुरू हुई लेकिन अब हमें कोई रोक नहीं सकता.