/newsnation/media/media_files/ZMSjTrpTVrwMubasMouR.jpg)
Patna Murder Case Photograph: (Social)
Crime News: पटना में दीवाली से ठीक एक दिन पहले रविवार की देर रात एक बड़ी वारदात ने शहर को दहला दिया. कदमकुआं थाना क्षेत्र के मैला टंकी इलाके में बदमाशों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर तीन गोलियां मार दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान खेमनीचक निवासी मृत्युंजय कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गई है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मृत्युंजय अपने दोस्तों से मिलने प्रेमचंद्र गोलंबर के पास मैला टंकी गया था. देर रात लगभग साढ़े 11 बजे स्थानीय लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी. जब तक लोग मौके पर पहुंचे, युवक खून से लथपथ सड़क पर गिरा पड़ा था. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा छह महीने पहले ही दिल्ली से लौटा था. वह वहां काम के साथ-साथ टैली कोर्स कर रहा था. परिवार के मुताबिक, उसकी किसी से पुरानी रंजिश चल रही थी. पिता ने कुछ लोगों पर हत्या का शक जताते हुए उनके नाम पुलिस को बताए हैं.
ये है आरोपियों की पहचान
घटना स्थल कदमकुआं थाने से महज 150 मीटर की दूरी पर है, जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. मौके पर पहुंचे टाउन डीएसपी राजेश रंजन ने बताया कि मृतक का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस का कहना है कि जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है, उनकी पहचान कर ली गई है. प्राथमिक जांच में पुरानी रंजिश को हत्या की वजह माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
उधर, पटना में इस वारदात के साथ ही गया से भी एक दर्दनाक खबर सामने आई है. वहां रविवार की देर रात दो सगे भाइयों की लाश बरामद की गई. दोनों शनिवार शाम से लापता थे. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जमकर हंगामा किया.
यह भी पढ़ें: बिहार के वो 'बाहुबली पिता', जिन्होंने बच्चों को रखा अपराध के साये से भी दूर, फिर उतारा चुनावी रण में
यह भी पढ़ें: Crime News: चौकीदार के बच्चे को किडनैप कर मांगी थी 25 लाख की फिरौती, नहीं दे सका परिवार तो कर दी हत्या