Patna: प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने कहा कि अगर सरकार ने 1,200 पदों पर विज्ञापन जारी नहीं किया तो वे आगामी चुनाव में सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे.
Patna: बीपीएससी टीचर भर्ती (टीआर-4) के अभ्यर्थियों ने शनिवार को पटना में जोरदार प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने 1,200 पदों पर भर्ती का वादा किया था, लेकिन अब तक विज्ञापन जारी नहीं किया गया. इसे लेकर बड़ी संख्या में छात्र पटना यूनिवर्सिटी से मार्च करते हुए जेपी गोलंबर पहुंचे और वहां जमकर प्रदर्शन किया.
छात्रों की मांग है कि सरकार आचार संहिता लागू होने से पहले भर्ती की अधिसूचना जारी करे. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद सोशल मीडिया पर भर्ती का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गई है.
पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका
प्रदर्शनकारियों का जत्था मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ना चाहता था, लेकिन पुलिस ने जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया. बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर तैनात रहे. इस दौरान अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए मौके पर वज्र वाहन भी बुलाया गया.
अभ्यर्थियों का अल्टीमेटम
प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने कहा कि अगर सरकार ने 1,200 पदों पर विज्ञापन जारी नहीं किया तो वे आगामी चुनाव में सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे. वहीं, अगर भर्ती प्रक्रिया शुरू होती है तो वे नीतीश सरकार का समर्थन करेंगे.
छात्रों का कहना है कि उनकी लड़ाई पूरी तरह लोकतांत्रिक तरीके से जारी रहेगी. “हम प्रशासन से नहीं टकराना चाहते, लेकिन सरकार ने वादा किया था, अब उसे पूरा करना चाहिए,” एक अभ्यर्थी ने कहा.
पटना में यातायात व्यवस्था ठप
प्रदर्शन की वजह से पटना शहर में यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा. जेपी गोलंबर और आसपास के इलाकों में जाम की स्थिति बन गई. प्रशासन की कोशिश है कि हालात काबू में रहें और अभ्यर्थियों को सीएम आवास की ओर बढ़ने से रोका जा सके.
फिलहाल, अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बीपीएससी टीआर-4 की वैकेंसी का विज्ञापन जारी नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र होगा.
यह भी पढ़ें: Bihar: पटना में फिर से हंगामा, सड़कों पर उतरे अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा, ये है पूरा बवाल
यह भी पढ़ें: BPSC Protest: पटना में बीपीएससी छात्रों पर फिर से लाठीचार्ज, तोड़े बैरिकेडिंग, अब CM से मिलने की है जिद