/newsnation/media/media_files/2024/12/29/PHyvg84Mp7Y4cEwjHNb9.jpg)
BPSC protest news Photograph: (Social)
BPSC Exam Cancel Issue: बिहार में लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों का आंदोलन आंधी में बदल गया है. यहां हजारों अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर गांधी मैदान में टूट पड़े. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष प्रशांत किशोर भी मौजूद रहे. वहीं जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर गांधी मैदान के सभी दरवाजे बंद कर दिए. बावजूद इसके प्रशासन की एक नहीं चली.
हुजूम शाम होते-होते जेपी गोलंबर होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर आगे बढ़ने लगा. पुलिस ने अभ्यर्थियों को सीएम आवास पर भी रोका, लेकिन भीड़ बैरिकेटिंग को तोड़कर आगे बढ़ने लगी. मजबूरन पटना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया.
#WATCH | Bihar | Police use mild-lathi charge to disperse the BPSC aspirants protesting in Patna's Gandhi Maidan, demanding a re-exam to be held for the 70th BPSC prelims pic.twitter.com/4ymBbl1ktp
— ANI (@ANI) December 29, 2024
इसलिए आंदोलन उग्र
गौरतलब है कि बिहार लोकसेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर यह आंदोलन उग्र हो रहा है. प्रशांत किशोर की अगुवाई में अभ्यर्थियों ने पटना के गांधी मैदान में एकत्रित होने की योजना बनाई थी, लेकिन जिला प्रशासन ने शनिवार को एक पत्र जारी करते हुए इसे प्रतिबंधित कर दिया था. बावजूद इसके प्रशांत किशोर के नेतृत्व में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी गांधी मूर्ति के पास पहुंचकर धरना प्रदर्शन करने लगे.
भारी पुलिस बल तैनात
इसके बाद शाम के लगभग 5 बजे प्रशांत किशोर उन अभ्यर्थियों को लेकर मुख्यमंत्री आवास तक मार्च के लिए गांधी मैदान से आगे निकल गए. प्रशासन ने उन्हें रोकने के लिए भरी संख्या में पुलिस बल को उतार दिया. भीड़ को जेपी गोलंबर के पास रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन भीड़ ने बैरिकेटिंग को तोड़ दिया और आगे बढ़ गई. आगे डाकबंगला चौराहे पर पुलिस की तैनाती है.
सीएम से मिलने की जिद
बीपीएससी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने अब सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की जिद पकड़ ली है. हालांकि सदर एसडीएम गौरव कुमार ने आयोग के सचिव से मुलाकात करने की बात कही थी, लेकिन इस पर अभ्यर्थियों ने एसडीम को दो टूक में जवाब देते हुए कहा कि "हम लोग जिन पर आरोप लगा रहे हैं उस संस्थान के अधिकारी से मिलकर क्या करेंगे? हमलोगों को बीपीएसपी के अधिकारी से नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलना है. हमें अब उन्हीं से उम्मीद है. उनसे ही मुलाकात करेंगे'.
#WATCH | Bihar | BPSC aspirants continue their protest in Patna's Gandhi Maidan, demanding a re-exam to be held for the 70th BPSC prelims
— ANI (@ANI) December 29, 2024
Jan Suraaj Chief Prashant Kishor also present at the protest pic.twitter.com/q9qUrv6wTd
जेपी गोलंबर पथ की तोड़ी बैरिकेडिंग
पुलिस ने गांधी मैदान से बढ़ते हुजूम को रोकने के लिए जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग लगा डाली. इतना ही नहीं भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी होने की वजह से बीपीएससी अभ्यर्थियों ने कुछ देर तक जेपी गोलंबर पर जमकर बवाल काटा. यहां भारी संख्या में भीड़ होने की वजह से पुलिस बहुत ज्यादा देर तक उनको रोक नहीं सकी, नतीजतन अभ्यर्थियों ने जेपी गोलंबर पथ की बैरिकेडिंग तोड़ डाली और आगे निकल गये.
बीपीएससी बात करने को तैयार
फिलहाल, अभ्यर्थियों के आंदोलन की आंधी को देख सरकार अब बीपीएससी अभ्यर्थियों से बात करने के लिए तैयार हो गई है. अभ्यर्थियों की पांच सदस्यीय टीम सरकार से बात करेगी. इसलिए प्रशांत किशोर ने आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से अपील की है आंदोलन को बंद कर दिया जाए.